06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। ऐसे में चुनावों के लिए मतदान होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। हालांकि इससे पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार की मुश्किलें बढ़ाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने रांची हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। इस याचिका में ईडी ने हाईकोर्ट से प्रदेश सरकार को विभिन्न घोटालों के मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने के लिए कहा है।

2 जेएमएम के नेता कहा कि इस देश में जो झूठे लोग है जिनकी छाती छोड़ी होती है झूठ बोलने में बीजेपी पर तंज कस्ते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ झूठ ही बोलते हैं और ऊँगली उस सरकार पर उठाते हैं जो अपने काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। तमाम रुकावटों के बाद हमने अपने वादे पूरे किये हैं। परन्तु ये लोग जो बुलेट ट्रेन और स्मार्ट सिटी बनाने का वादा करते है। आज महंगाई चार्म स्तर पर पहुंच गई हैं।

3 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किए गए प्रयासों की बदौलत राजस्थान में जल जीवन मिशन के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए 658.12 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस स्वीकृति से राज्य के 23 जिलों के 46 पंचायत समितियों के 507 गांवों में 181 कार्यादेश जारी होंगे।

4 बीजेपी नेता नितिन नबीन ने गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि समस्त बिहार वासियों को और पूवांचल में भी जिस सख्सियत के गीतों ने बिहार की परम्परा को स्थापित किया आज वो हमारे बीच में नहीं है। यही कहूंगा की जो पुरानी परम्पराएं नई पीढ़ी तक पहुंचने में उनके गीत बड़े सार्थक हुए और आज छठ के पवन पर्व पर उनका ना रहना दिखता है कि छठ से उनका कितना लगाव था।

5 उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में उत्तराखंड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखंड निवास’ का आज लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम धामी ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना भी की। पूजा-अर्चना के बाद सीएम ने रिबन काट कर उत्तराखंड राज्य अतिथि गृह का लोकार्पण किया। बता दें कि उत्तराखंड निवास को भव्य रूप दिया गया है। इसमें 50 से ज्यादा कमरे बनाए गए हैं। उत्तराखंड से जरूरी काम से दिल्ली आने वाले लोग इस निवास में ठहर सकेंगे।

6 जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में बुधवार को हंगामे की स्थिति पैदा हो गई जब उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने आर्टिकल 370 को बहाल करने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया….इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि “ये लोग बेफिजूल की राजनीति कर रहे हैं…अब 370 तो चला गया। अब 370 वापिस आने की कोई संभावना नही है।“

7 प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि “यह बिहार के लिए दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार के लोकगीत के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। लगभग 3-4 दशकों से उन्होंने लोकगीत को आगे बढ़ाने का काम किया है। मैं नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराने को कहा है। कल जेपी नड्डा भी आ रहे हैं, वे उनके (शारदा सिन्हा) परिवार से भी मिलेंगे और संवेदना व्यक्त करेंगे।”

8 भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा, “चाहे झारखंड में सीता सोरेन हों या महाराष्ट्र में शाइना एनसी हों, ऐसा क्यों है कि जब एक महिला अपने सिद्धांतों के लिए राजनीति में चुनाव लड़ती है अथवा आवाज़ उठाती है, तो INDI गठबंधन के नेता उसके खिलाफ बहुत ही मर्यादाविहीन बयान देते हैं…अगर INDI गठबंधन के पुरुष नेता मुद्दों के आधार पर भाजपा अथवा NDA की महिला प्रतिनिधियों के साथ वाद-विवाद करें, तो यह स्वीकार्य है लेकिन ओछी टिप्पणी करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना, यह कहां तक मुनासिब है।

9 केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में पौधारोपण करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी मौजूद रहे। भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में शिवराज सिंह चौहान ने पौधारोपण किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता कर, विपक्ष पर कटाक्ष किया।

10 कथित MUDA घोटाले के सिलसिले में मैसूर में लोकायुक्त पुलिस के सामने पेश होने पर बोलते हुए, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि मेरे खिलाफ एक झूठा मामला दर्ज किया गया है। “मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने जांच बुलाई। मैं पूछताछ के लिए गया और सच बता दिया. लोकायुक्त सीबीआई की तरह एक स्वतंत्र एजेंसी है।

Related Articles

Back to top button