अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बुधवार (06 नवंबर) को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। खरगे ने कहा कि ‘हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।’’

राहुल गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस को भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (06 अक्टूबर) को दूसरी बार देश के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की जिसे अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी कहा जा रहा है। ट्रंप ने कड़े चुनावी मुकाबले में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को पराजित किया।

राहुल गांधी ने ट्रंप को दी जीत की बधाई

राहुल गांधी ने अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा कि ‘‘डोनाल्ड ट्रंप, आपकी जीत पर बधाई, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता की कामना करता हूं। कमला हैरिस को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=VD507a3qnE8

Related Articles

Back to top button