06 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच पार्टी ने आज ‘रेवड़ी पे चर्चा’ कैंपेन लॉन्च किया है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी कई बार ये कह चुके हैं कि केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ी दे रहे हैं, ये बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता हमें बताए कि ये मुफ्त की रेवड़ी चाहिए या नहीं.
2 कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव परिणाम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारा पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र में बदलाव, झारखंड में दोहराव और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन 9 की 9 सीटों से जीत हासिल करेगा। वहीं गौतम अडानी की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिर बीजेपी उसका बचाव क्यों कर रही है? क्या बीजेपी अडानी है या अडानी ही बीजेपी हो गई है। आखिर बीजेपी उनके खिलाफ जांच क्यों नही करती? इसके
3 महाराष्ट्र चुनाव पर बोलते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि लूट, भ्रष्टाचार और अडानी की सरकार खत्म होने वाली है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “…महाराष्ट्र की जनता उन्हें अगले 25 वर्षों के लिए मुक्त करने जा रही है…लूट, भ्रष्टाचार और अडानी की सरकार खत्म होने जा रही है। हमें मिलेगा” बहुमत और हम 5 साल तक लोगों की सेवा करेंगे… वे हेलीकॉप्टर बुक कर रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि लोग उनसे सवाल पूछेंगे और उन्हें भाग जाना होगा.
4 कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि श्री अडानी श्री मोदी के प्रत्यक्ष लाभार्थी हैं, और इसीलिए उन्होंने जेपीसी का आह्वान किया है। जयराम रमेश ने कहा, ”हमने प्रधानमंत्री से पूछा. ऐसा कैसे है कि श्री अडानी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर अपना दबदबा बना लिया है? ऐसा कैसे है कि वह निजीकरण के सबसे बड़े लाभार्थी हैं? ऐसा कैसे है कि वह भारत के सभी बंदरगाहों को नियंत्रित करता है? ऐसा कैसे है कि वह भारत के सभी हवाई अड्डों को नियंत्रित कर रहा है? ऐसा कैसे है कि वह भारत में सीमेंट उद्योग को नियंत्रित कर रहा है?
5 केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि “भारत सरकार के स्कूल विभाग और विश्व बैंक के सहयोग के तहत स्टार्स योजना चलाई जा रही है। जिन राज्यों में विश्व बैंक का काम चल रहा है वहां के जिलों में प्राथमिक और द्वितीयक डेटा के आधार पर कौशल की क्या स्थिति है उसकी समीक्षा की जा रही है। उसमें बच्चों को लेकर जो मांगें हैं उसका उल्लेख है, उन जिलों में क्या संभावनाएं हैं..
6 समग्र हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू सनातन यात्रा निकाल रहे हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पैरों में पैदल चलने से छाले पड़ गए हैं. बावजूद इसके वे लगातार पदयात्रा कर रहे हैं. 9 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में बड़ी संख्या में उनके अनुयाई भी पैदल चल रहे हैं. उन्होंने 9 दिनों की हिंदू सनातन यात्रा शुरू की है. उनके पैरों में छाले पड़ गए हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि हिंदुओं के दर्द के आगे उनका दर्द कुछ भी नहीं है.
7 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला भी जारी है। इन सब के बीच आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। जिसमें लक्ष्मी नगर विधानसभा से बीबी त्यागी को टिकट दिए जाने पर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। हालाकि बीबी त्यागी लक्ष्मी नगर से दो बार पार्षद और निगम की स्थाई समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं।
8 महाराष्ट्र में आगामी चुनावी नतीजों को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा की। उन्होंने आत्मविश्वास से कहा कि महा विकास अघाड़ी 160 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। -165 सीटें और सरकार बनाएं। संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला शरद पवार, कांग्रेस नेता और उद्धव ठाकरे सामूहिक रूप से करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक कोई औपचारिक व्यवस्था तय नहीं की गई है और अंतिम निर्णय गठबंधन नेताओं के बीच विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा।’
9 राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मुलाकात की। उन्होंने 67वें वार्षिक राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) के वार्षिक सम्मेलन में उनकी सफल भागीदारी के लिए फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई भी दी। ऐसे में अब इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
10 कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग पर बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि “मोदी सरकार अडानी की नौकर है, बीजेपी चाने के लिए ये लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं… अडानी को बचाने के लिए मोदी क्यों सामने आता है?