07 बजे तक की बड़ी खबरें
1 ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई सुप्रीम कोर्ट में आज ज्ञानवापी के एएसआई के सर्वे होने से बचे हुए शेष आठ तहखानों, वजूखाने में प्राप्त शिवलिंग व तीनों कथित गुंबदों के पूरक सर्वेक्षण पर आदेश आया है। आपको बता दें कि कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष तथा एएसआई को नोटिस जारी कर कहा कि 17 दिसंबर तक के अन्दर एएसआई सर्वे सम्बंधित अपना पक्ष रखें।
2 संभल में जामा मस्जिद मामले को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच इस मामले को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने प्रतिक्रिया दी है. एक प्रेस वार्ता के दौरान रजा ने कहा कि देश के संविधान पर यकीन रखने वाले हिंदुओं को सवाल उठाना चाहिए, अगर आवाज नहीं उठाई गई तो हिंदुस्तान में जंगल राज बनने से कोई नहीं रोक सकता.
3 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आपको बता दें कि आगरा कोर्ट में कंगना रनौत के बयानों को लेकर केस पेंडिंग है जिसकी अब सुनवाई होनी है. आगरा कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है.
4 पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अडानी को लेकर बड़ा बयान दिया। कहा कि सेबी के अमेरिकी समकक्ष, प्रतिभूति विनिमय आयोग (एसईसी) का आरोप है कि गौतम अडानी और उनके सात सहयोगियों ने भारत में उच्च-मूल्य वाले सौर ऊर्जा अनुबंधों को हासिल करने के लिए दो हजार करोड़ की रिश्वतखोरी की योजना बनाई।
5 ज्ञानवापी मामले पर मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा कि भारत भारतीयों का है.जब इस्लाम धर्म में विवादित जगह पर इबादत करना गुनाह है तो उन लोगों को यह जमीन छोड़ देनी चाहिए. अदालत अपना फैसला देगी और जैसे राम मंदिर बना है, वैसे ही बाबा विश्वनाथ का मंदिर भी बनेगा.
6 मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने तुगलक रोड थाना में शिकायत दी है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ निवासी मौलाना सज्जाद नोमानी ने कथित तौर पर फतवा जारी किया था. अब भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई है. फतवा जारी करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत दी गई है.
7 उपचुनाव के नतीजों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इसी बीच उपचुनाव के नतीजों से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. कहा कि, समाजवादी पार्टी का मूल चरित्र रहा है कि जितना बड़ा अपराधी उतना बड़ा समाजवादी. जब-जब चुनाव मे इनकी बेलगाम हरकतों पर नियंत्रण लगाया, इनकी गुंडई पर नियंत्रण लगाया, इनकी बूथ कैप्चरिंग पर नियंत्रण लगाया, तब तब समाजवादी पार्टी चुनाव हारी है.
8 नेहरू-गांधी परिवार के पैतृक निवास आनंद भवन के गेट पर इंदिरा गांधी और प्रियंका वाड्रा के चित्र वाला बैनर लगाया गया है। बैनर में इंदिरा इज बैक लिखा है। इसके जरिए प्रियंका को इंदिरा के समतुल्य दिखाया गया है। बैनर के जरिए कांग्रेसियों ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका को जीत की अग्रिम बधाई दी है। कांग्रेस प्रवक्ता हसीब अहमद ने कहा इंदिरा गांधी का अवतार प्रियंका हैं। वह अब राजनीति की मुख्य धारा में आकर सदन में ललकारेंगी।
9 उत्तर रेलवे ने मेरठ मार्ग की 11 ट्रेनों समेत 551 ट्रेनों के नंबर पुराने प्रारूप में बहाल करने का निर्णय लिया है। 1 जनवरी 2025 से मेरठ-नई दिल्ली पैसेंजर ट्रेन का किराया 45 रुपये से घटकर 20 रुपये होगा। कोरोना काल में बढ़ा किराया अब सामान्य हो जाएगा। दैनिक यात्रियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए मेरठ से दिल्ली के लिए मेमू ट्रेन चलाने की मांग की है।
10 काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामले का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि मामला अदालत के समक्ष सीमित तरीके से प्रस्तुत किया गया था, जिसमें मुख्य रूप से सील किए गए क्षेत्र पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की रिपोर्ट मांगी गई थी। उन्होंने 16 मई, 2022 के घटनाक्रम को याद किया, जब तथाकथित “वज़ू टैंक” क्षेत्र में एक ‘शिवलिंग’ की खोज के बारे में दावे किए गए थे, अंजुमन इंतेज़ामिया के दावे का खंडन करते हुए कि यह केवल एक फव्वारा था।