06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए केंन्द्र सरकार ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल तैयार किया है, जिसमें शामिल सांसद विदेशों में जाकर पाकिस्कान की नापाक हरकतों की पोल खोलेंगे. वहीं इस सूची में शिवसेना UBT नेता संजय राउत का नाम न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि “बीजेपी इस मामले में भी राजनीति कर रही है, यह ठीक नहीं है. आपको विपक्ष का समर्थन भी चाहिए और आप इस मामले में विपक्ष को तोड़ना भी चाहते हैं. यह बहुत ही गलत बात है. विपक्ष ने केवल एक मांग की थी कि कश्मीर और ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष सत्र रखें, लेकिन सरकार ने वह नहीं किया.

2 हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। वहीं इसी बीच राज्य सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से मनरेगा के तहत लंबित लगभग 600 करोड़ रुपये का बजट जारी करने का आग्रह किया है। इस संबंध में केंद्र को पत्र लिखा गया है जिसमें मनरेगा मजदूरों के वेतन और अन्य देनदारियों का भुगतान करने के लिए बजट की आवश्यकता बताई गई है।

3 बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सर्वदलीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रमुख देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल विश्व के प्रमुख देशों के बीच भारत का पक्ष मजबूती से रखेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती यह है कि सभी दलों के प्रमुख सांसद इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हो रहे हैं।

4 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है। वहीं इसी बीच नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने PK और RCP के एक साथ आने पर करारा हमला बोला है. उन्होंने दोनों को ‘कीटाणु- विषाणु’ बताते हुए गंभीर आरोप लगाए.

5 बीजेपी नेता योगेंद्र चंदोलिया ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुई कहा कि हिमानी जैन ने आप से त्यागपत्र देकर “इंद्रप्रस्थ” नाम की पार्टी बनाई है। आपकी सरकार दिल्ली और एमसीडी में भी थी, लेकिन दोनों जगह सरकार होने के बावजूद दिल्ली में कोई काम नहीं हुआ। आपके पार्षदों की हालत तो और भी दयनीय थी। पार्षदों को सिर्फ 25 लाख रुपये मिलते थे, और आपके बड़े नेता आपस में मिलकर भ्रष्टाचार करते रहे। यही वजह है कि 11 साल की सरकार को दिल्ली की जनता ने खदेड़ दिया। आपके नेताओं के सत्ता के लालच में दबाए जा रहे थे।

6 बॉलीवुड अभिनेता और BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती को BMC की तरफ से नोटिस दिया गया है। बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को ये नोटिस BMC की पी-नॉर्थ वार्ड ने नोटिस जारी किया है. यह शो-कॉज नोटिस 10 मई को जारी किया गया है, जिसमें मुंबई महानगरपालिका अधिनियम की विभिन्न धाराओं का हवाला देते हुए अवैध निर्माण का आरोप लगाया गया है.

7 जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में एक दर्दनाक और आतंकवादी घटना के बाद हमारी सेना ने चंद मिनटों में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। आदरणीय प्रधान मंत्री ने देश के लोगों को अपने संबोधन में सबूत के तौर पर स्पष्ट रूप से कहा कि आतंकवाद का खात्मा किया जाएगा और यह संदेश दुनिया को देना जरूरी है। भारत एक शांतिपूर्ण देश है, और उसके भीतर प्रायोजित आतंकवाद अपनी भूमिका निभा रहा है। इस दिशा में केंद्र सरकार ने यह स्वागतयोग्य कार्रवाई की है।

8 आरएलडी नेता मलूक नागर ने ऑल पार्टी डेलीगेशन के बारे में कहा कि जो डेलीगेशन बाहर जा रहा है, वह देश में फैले आतंकवाद के बारे में पूरी दुनिया को बताये और पाकिस्तान, जो दुनिया से पैसा लेता है, उसे तुरंत रोका जाये क्योंकि पाकिस्तान उस पैसे का उपयोग आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए करता है। उन्होंने कहा कि जहां तक कांग्रेस की बात है तो कांग्रेस ने जो नाम दिए थे वह डेलीगेशन में नहीं रखे गए, इसका मतलब है कि कांग्रेस में गुटबाजी है और जो सांसद डेलीगेशन शामिल हैं कांग्रेस उन्हें अपना सांसद नहीं मानती।

9 आज दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत कार्ड वितरित किए। बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दिल्ली में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिलने लगे हैं। वहीं इस दौरान मंत्री आशीष सूद ने कहा, “आयुष्मान कार्ड का वितरण मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया था। हमने अब तक हजारों लोगों के कार्ड बनाए हैं।

10 ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के वीर सपूतों के शौर्य, साहस और बलिदान को नमन करते हुए उनके सम्मान में हर जगह भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुंबई में शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा बाइक रैली निकाली। बाइक तिरंगा रैली में भारी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता शामिल हुए। साथ ही इस रैली में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री योगेश कदम भी शामिल हुए।

 

Related Articles

Back to top button