SSMB29 अपडेट: 1000 करोड़ की फिल्म में हॉलीवुड विलेन, महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी
RRR ने दुनियाभर में जो गर्दा उड़ाया है, उसके बाद एस.एस राजामौली से उम्मीद और भी बढ़ गई है. यूं तो वो अपनी हर फिल्म में एक लेवल ऊपर का ही काम करते हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः प्रसिद्ध निर्देशक एस.एस राजामौली इन दिनों अपनी मेगी बजट फिल्म SSMB29 की तैयारियों में जुटे हैं। इस फिल्म को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म करीब 1000 करोड़ रूपये के भारी भरकम बजट में बनाई जा रही है।
फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू लीड रोल निभा रहे हैं। वहीं, प्रियंका चोपड़ा भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी। पहले ऐसी खबरें थीं कि प्रियंका फिल्म में विलेन की भूमिका निभा सकती हैं, लेकिन अब नई जानकारी के अनुसार, राजामौली फिल्म के खलनायक की भूमिका के लिए हॉलीवुड से अभिनेता ला रहे हैं। राजामौली का पूरा ध्यान फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर है और वह इसे एक इंटरनेशनल लेवल की एक्शन-एडवेंचर फिल्म बनाना चाहते हैं। फिल्म की कहानी, शूटिंग और स्टारकास्ट को लेकर अब तक काफी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन इसके ग्लोबल स्केल पर बनने की चर्चा पहले ही इंडस्ट्री में हलचल मचा चुकी है। राजामौली की पिछली फिल्म RRR ने इंटरनेशनल स्तर पर बड़ी सफलता हासिल की थी और अब SSMB29 से भी वैसी ही उम्मीदें की जा रही हैं।
RRR ने दुनियाभर में जो गर्दा उड़ाया है, उसके बाद एस.एस राजामौली से उम्मीद और भी बढ़ गई है. यूं तो वो अपनी हर फिल्म में एक लेवल ऊपर का ही काम करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसी ही प्लानिंग है, इसलिए सबकुछ छिपाकर रखा है. फिल्म का शूट काफी वक्त पहले ही शुरू हो चुका है. पहले ऐसा कहा जा रहा था महेश बाबू की 1000 करोड़ वाली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा बतौर विलेन दिखेंगी. फिर खबर आई कि पृथ्वीराज सुकुमारन का भी नेगेटिव रोल होगा. अब नई रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के लिए हॉलीवुड से विलेन आ रहा है.
हाल ही में Cinejosh पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि महेश बाबू की यह फिल्म हर किसी के होश उड़ाने वाली है. फिलहाल फिल्म का तेजी से काम चल रहा है. इसी बीच राजामौली आउट ऑफ द बॉक्स कुछ करने की प्लानिंग कर चुके हैं. सोर्स के मुताबिक, फिल्ममेकर हॉलीवुड एक्टर Djimon Hounsou को फिल्म में लेकर आ गए हैं.
महेश बाबू से भिड़ेगा ये हॉलीवुड एक्टर?
नई रिपोर्ट के मुताबिक, राजामौली की फिल्म में हॉलीवुड एक्टर Djimon Hounsou खूंखार विलेन बनने वाले हैं. यह तो पहले भी देखा गया है कि राजामौली की फिल्म में विलेन्स काफी पावरफुल होते हैं. जिससे हीरो भी अलग ही लेवल पर दिखाई देता है. कहा जा रहा है कि राजामौली ने हाल ही में लंदन जाने के बाद हॉलीवुड स्टार से बातचीत की थी. फिल्म में वह एक अफ्रीकी हंटर के रोल में दिखेंगे. जो सबसे खतरनाक तरीके से महेश बाबू को अपना शिकार बनाने की प्लानिंग करते दिखेंगे.
जब महेश बाबू और Djimon Hounsou आमने-सामने आएंगे, तो वो सीन्स लोगों के रोंगटे खड़े कर देने वाले होंगे. फिल्म में पहले ही प्रियंका चोपड़ा, पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री हो चुकी है. जो काफी हद तक अपने हिस्से की शूटिंग कर चुके हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि Chiyaan Vikram भी फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं.
इन फिल्मों में दिखे SSMB29 के विलेन
जाइमन गेस्टन ऊनसू कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. जिसमें ‘ब्लड डायमंड’, ‘ए क्वाइट प्लेस पार्ट 2’, Gladiatorऔर ‘नैवर बैक डाउन’ समेत कई पिक्चर शामिल हैं. हालांकि, उनके करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म Guardiens of थे Galaxy है, जिसने दुनियाभर से 770 मिलियन डॉलर यानी 6500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वो ‘एक्वामैन’ और ‘ब्लैक एडम’ में भी दिखे हैं.