06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली के पूर्व मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हजारों करोड़ रुपये के अस्पताल घोटाले में केस दर्ज किया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी के बाद एसीबी ने यह कार्रवाई की। एफआईआर में दोनों मंत्रियों और पांच ठेकेदारों को नामजद किया गया है, जबकि सरकारी अधिकारियों की पहचान अभी बाकी है।
2 वक्फ कानून को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच इसे लेकर सपा विधायक अबू आजमी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि “देश के अंदर कितना बड़ा संघर्ष हुआ. क्या हम सब उसके लिए तैयार हैं? अगर आप सब उसी तरह तैयार हैं तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस वक्फ बिल को सरकार को वापस लेना ही पड़ेगा. इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है.”
3 बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बता दें कि मोहाली जिला अदालत में बिक्रम सिंह मजीठिया को विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पेश किया। सरकारी वकील ने पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया, जबकि मजीठिया के वकील ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया और सुप्रीम कोर्ट द्वारा विजिलेंस की रिपोर्ट खारिज करने का हवाला दिया। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मजीठिया को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अगली सुनवाई 2 जुलाई को होगी।
4 कांग्रेस सांसद शशि थरूर के रहस्यमयी ट्वीट “उड़ान भरने के लिए इजाजत मत मांगो…” पर कांग्रेस नेता सुखदेव भगत ने पार्टी सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा, “आपने आसमान में बहुत पतंगें देखी होंगी। जब पतंग बहुत ऊपर उड़ती है तो अहंकारी हो जाती है। लेकिन जब डोर कट जाती है तो पतंग जमीन पर गिर जाती है। तब उसे पता चलता है कि डोर तो किसी और के हाथ में थी। डोर कांग्रेस के हाथ में है, कांग्रेस की विचारधारा के हाथ में है। मैं उसे काटने की बात नहीं कर रहा, मैं यह समझने की बात कर रहा हूं कि उस डोर की वजह से ही आप इतनी ऊंचाई पर हैं।”
5 गुजरात के बोटाद से आप विधायक उमेश मकवाना ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जिसेक बाद अब आप ने बड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है. गुजरात आप के संयोजक ईशुदान गढ़वी ने कहा, ”उमेश मकवाना को पार्टी विरोधी एवं गुजरात विरोधी गतिविधियों के लिए पांच साल के लिए पार्टी से सस्पेंड किया जाता है.”
6 इंदिरा गांधी पर ‘एक्स’ पोस्ट को लेकर कर्नाटक भाजपा के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर बोलते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि वे सिर्फ पब्लिसिटी के लिए इस पर चर्चा कर रहे हैं। डीके शिवकुमार ने कहा, “मुझे लगता है कि भाजपा के साथ कोई समस्या है। आपातकाल घोषित होने के बाद पूरे देश ने इंदिरा गांधी को जनादेश दिया था। उन्होंने 1980 में देश पर शासन किया। जनता दल या कोई अन्य परिवार अपनी सरकार वापस नहीं ला सका। उन्होंने इस देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। अब, पब्लिसिटी के लिए, वे सिर्फ इस पर चर्चा कर रहे हैं… यह एक बंद मामला है…”
7 केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल ने एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने के अवसर पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया। उन्होंने बताया कि चाहे आर्थिक क्षेत्र हो या सामाजिक, सरकार ने हर पहलू पर विकास के कार्य किए हैं।
8 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर बेनकाब करने का काम किया। पाक पर कटाक्ष करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि आतंकवाद के अपराधियों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराना ही होगा और इससे निपटने में “दोहरे” मापदंड नहीं होने चाहिए। राजनाथ सिंह ने SCO के संयुक्त दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया, क्योंकि चीन और पाकिस्तान भारत को घेरने की फिराक में थे।
9 जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख NCC निदेशालय द्वारा एक विशेष एकीकरण शिविर की शुरुआत की गई और इसी सिलसिले में मुझे यहां आने का अवसर मिला। मुझे इन बच्चों से मिलने और उनसे बात करने का अवसर मिला… NCC से जुड़ने वाले बच्चों को बहुत लाभ होता है, उनमें अनुशासन, आत्म-जागरूकता, आत्मविश्वास और अपने देश के प्रति प्रेम विकसित होता है।”
10 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर दशहरा रथ परिक्रमा मार्ग पर भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने की स्वीकृति दी। इससे बस्तरवासियों, पर्यटकों और व्यापारियों को बिजली बाधित होने की समस्या से निजात मिलेगी। आपको बता दें कि यह मांग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उठाई थी।



