06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है वहीं इसी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भागलपुर के पीके समर्थक अजय कुमार राय ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो बिहार में काम किया है उनके काम से प्रभावित होकर औरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विकाश को देखकर जेडीयू में शामिल हुए है. 2025 में 225 सीट जीतने के लिए गांव गांव जाकर लोगों से अपील करेंगे. पार्टी के जरिए जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उस पर काम करेंगे.

2 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जो भी वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं, दूसरों की तरह सिर्फ वादा नहीं करते हैं.

3 दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इस बीच राजनीतिक दलों के बीच जमकर बयानबाजी भी हो रही है। कांग्रेस नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। अलका लांबा ने कहा कि आपने शीला जी और मनमोहन जी को बदनाम किया।

4 YSRCP नेता वी विजयसाई रेड्डी ने बड़ा फैसला लिया। उन्होंने आज राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। शनिवार को उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने का भी एलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह किसी दल में शामिल नहीं होने जा रहे हैं।

5 वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की बैठक में हंगामा हो गया। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने प्रतिक्रिया दी। सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि निश्चित रूप से जेपीसी की बैठक में प्रतिपक्ष के सांसदों का अगर सम्मान नहीं होगा, उनकी भावनाओं का ख्याल नहीं रखा जाएगा तो फिर लोकतंत्र किस काम का। अगर सत्ताधारी दल जेपीसी की बैठक में अपने बहुमत का डंडा चलाएगा तो ये उचित नहीं है।

6 भारतीय रेलवे ने आज श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया। इस वंदे भारत ट्रेन को ‘कश्मीर स्पेशल’ बनाया गया है। रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेन को बनाने के दौरान कश्मीर घाटी के मौसम को ध्यान में रखा गया है। ये वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के लिए काफी किफायती और उनके सफर को आसान बनाएगी।

7 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शिमला के गेयटी थियेटर में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बताैर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दाैरान पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व पर प्रदेश के सभी लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 1971 में हिमाचल प्रदेश देश का 18वां राज्य बना था। आज का दिन हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए महत्वपूर्ण दिवस है।

8 शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि अमित शाह मुंबई में सिर्फ इसलिए आते हैं कि महाराष्ट्र को बदनाम करें, यहां के नेताओं को बदनाम करें। अमित शाह को जम्मू-कश्मीर में जाना चाहिए, मणिपुर में जाना चाहिए। जहां गृह मंत्री की सबसे ज्यादा जरूरत है।

9 अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले का मसला उठाते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस फिल्म अभिनेता पर हमला करने वाले बांग्लादेशी का समर्थन कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि आम लोग कांग्रेस की इसी नीति का खामियाजा भुगत रहे हैं.

10 केंद्रीय बजट 2025 की उम्मीदों पर बोलते हुए, कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने शिक्षा और उद्योगों में कुछ नई परियोजनाएं मिलने की उम्मीद जताई। हम… हम केंद्र को दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी चुका रहे हैं, लेकिन हमें उतनी या उतनी आनुपातिक राशि नहीं मिल रही है जितनी मिलनी चाहिए। मुझे लगता है कि अगर वे इसका समाधान कर सकें तो इससे हमें मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button