गणतंत्र दिवस के मौके पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने आज (25 जनवरी) एडवाइजरी जारी कर दी है। गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने मालवाहक वाहनों (भारी, मध्यम और हल्के वाहनों) की दिल्ली में आवाजाही पर रोक लगाने की एडवाइजरी जारी की है। आपको बता दें कि यह आदेश 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी को समारोह समाप्त होने तक लागू रहेगा।

इसके साथ ही एडवाइजरी में कहा गया है कि चिल्ला रेड लाइट बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहन वहां से यू-टर्न लेंगे और नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगे। DND बॉर्डर से दिल्ली आने वाले वाहन वहां टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और आगे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। वहीं कालिंदी कुंज यमुना बॉर्डर से आने वाले वाहनों को अंडरपास इंटरसेक्शन से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ा जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली जाने वाले वाहनों को जीरो प्वाइंट से परी चौक के रास्ते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
एडवाइजरी के अनुसार, नोएडा में 26 जनवरी को लेकर भारी, मध्यम और हल्के वाहनों सहित मालवाहक वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित लगाया जाएगा। ऐसे में इन प्रतिबंधों का उद्देश्य रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा उद्देश्यों के लिए मालवाहक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकना है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • DCP ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे एडवाइजरी का पालन करें।
  • ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा और सुविधा बनी रहे।
  • उन्होंने कहा कि स्थिति के अनुसार रूट प्लान में बदलाव किया जा सकता है।
  • किसी भी असुविधा से बचने के लिए बताए गए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।

Related Articles

Back to top button