07 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं, संभल हिंसा से लेकर बिजली बिल को मामले में लगातार उनकी चर्चा हो रही है। बता दें कि दिवंगत पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क व उनके पोते सांसद जियाउर्रहमान बर्क के नाम से लगे दो मीटर बिजली विभाग ने जांच के लिए विद्युत परीक्षणशाला भेजे हैं। इस विद्युत परीक्षणशाला के एक्सईएन सुप्रीत सिंह ने दिवंगत पूर्व सांसद और सांसद के नाम से नोटिस जारी किए हैं।

2 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब को लेकर दिए गए बयान पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सत्ताधारी दल पर हमलावर है। वहीं इसी बीच अमित शाह के इस बयां पर पलटवार करते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने संसद में राहुल गांधी के जरिए कथित धक्का मुक्की के आरोप को लेकर कहा कि ये सिर्फ लोगों का माइंड डायवर्ट करने के लिए है.

3 उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटन विकास के लिए पांच जिलों लखीमपुर खीरी हरदोई अमेठी उन्नाव और फर्रूखाबाद के पांच मंदिरों को चुना है। इन मंदिरों के पर्यटन विकास के लिए धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है। इस पहल का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि करना है। इन शहरों मं अयोध्या के तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

4 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज है। ऐसे में इसको यूपी की योगी सरकार प्लास्टिक मुक्त ग्रीन महाकुंभ बनाने में जुटी हुई है. इसके लिए सरकार की तरफ से कई तरह के प्रयास किये जा रहे हैं.इसी कड़ी में सीएम योगी में ग्रीन महाकुंभ अभियान को सफल बनाने के लिए दूसरे प्रदेशों के समाजसेवी भी सामने आने लगे हैं. राजस्थान से आयी हुई समाजसेवी करिश्मा हाड़ा ने नगर निगम के स्वच्छता की ब्रांड अम्बेसडर और यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्यानंद गिरी के साथ मिलकर लोगों को प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के आयोजन की शपथ दिलवायी है.

5 यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल एसपी विनोद कुमार ने 14 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। इसमें दो निरीक्षक और 12 उप निरीक्षक शामिल हैं। एसपी ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया है। वहीं मैनपुरी पुलिस ने 49 वारंटी और पांच वांछित अपराधियों को भी पकड़ा है। देखें पूरी लिस्ट और जानें किन पुलिसकर्मियों को कहां भेजा गया है।

6 उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी इलाके में स्थानीय प्रशासन ने प्राचीन मंदिर और बावड़ी खोज निकाली. संभल प्रशासन ने चंदौसी के लक्ष्मण गंज क्षेत्र में बावड़ी और बांके बिहारी नाम के एक प्राचीन मंदिर की शिनाख्त की. दावा किया जा रहा है कि संभल के लक्ष्मणगंज में स्थित प्राचीन बांके बिहारी मंदिर में साल 2010 के मई महीने में धर्म विशेष के लोगों ने तोड़फोड़ की थी.

7 संतकबीर नगर के धनघटा में जाम की समस्या से निजात के लिए ओवरब्रिज बनेगा। रामजानकी मार्ग के ऊपर से करीब 700 मीटर लंबा ओवरब्रिज बनाने की तैयारी है। इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इस मार्ग के चौड़ीकरण से अंबेडकरनगर के साथ-साथ वाराणसी और प्रयागराज जाने के लिए यह मार्ग एक बेहतर विकल्प प्रदान करेगा। इस मार्ग का चौड़ीकरण 12 मीटर की चौड़ाई तक किया जाएगा।

8 प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों व व्यवस्था को अंतिम स्वरूप देने के लिए शनिवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअल समीक्षा की. उन्होंने नगर आयुक्त प्रयागराज, मुख्य अभियंता विद्युत प्रयागराज तथा जल निगम के अधिकारियों के साथ कराए जा रहे कार्यों को लेकर जरूरी निर्देश दिए. महापौर प्रयागराज से व्यवस्था को लेकर आवश्यक जानकारी ली. बता दें कि एके शर्मा जल निगम फील्ड हॉस्टल संगम लखनऊ में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर विद्युत, नगर विकास, जल निगम, नगर निगम प्रयागराज के कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे.

9 यूपी के फिरोजाबाद जिले में विद्युत विभाग की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया। विद्युत विभाग ने नगला पानसहाय में ओटीएस पंजीयन शिविर लगाया। पंजीयन न कराने पर 150 घरों के कनेक्शन काट दिए गए। ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन कर्मचारी निरंतर कनेक्शन काटते रहे। बिजली चोरी रोकने के लिए आर्मर्ड केबल से मीटर से खंभे तक कनेक्शन कराए गए।

10 विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि भारत भूमि पर अब जिहाद नहीं चलेगा। सनातन न कभी मिटा है, न मिटेगा। यह अमर है, इसे मिटाने की सोच रखने वाले मिट जाएंगे। आपको बता दें कि विहिप राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन बजरंग दल द्वारा लाल बहादुर शास्त्री कन्या महाविद्यालय में आयोजित शौर्य सभा एवं त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जहां भी मुसलमान बहुलता में होते हैं, वहां अल्पसंख्यकों का रक्त बहाया जाता है।

Related Articles

Back to top button