07 बजे तक की बड़ी खबरें

1 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को इतना ही कहूंगा कि वो लोगों की आस्था को ठेस ना पहुंचाए। प्रयागराज महाकुंभ की केवल उत्तर प्रदेश या देश में ही नहीं दुनिया में भी अनुकूल चर्चा है। लोग बहुत ही भव्य और दिव्य तरीके से प्रयागराज महाकुंभ को मना रहे हैं। अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश की बढ़त बर्दाश्त नहीं हो रही है।

2 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में संपत्ति कार्ड बांटे। इस दौरान उन्होंने ने कहा कहा कि ड्रोन सर्वे में कोई एक इंच भी जमीन इधर-उधर नहीं कर सकता है। अब कोई भी व्यक्ति आपकी जमीन पर कब्जा नहीं कर पाएगा।

3 राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या की अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व बदलाव आया है। प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख श्रद्धालुओं के आगमन से पर्यटन को बढ़ावा मिला है। बड़े-बड़े होटल-रेस्टोरेंट खुलने से रोजगार के अवसर बढ़े हैं। अयोध्या की अर्थव्यवस्था अब महानगरों का मुकाबला करने लगी है। रामलला के आंगन में सात समंदर पार से भी लोग पहुंच रहे हैं।

4 उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव की मानसिकता को खराब बताते हुए कहा है कि हमारे देश की आस्था विशवास परी टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि गंगा का जल पवित्र होता है, निर्मल होता है, अमृत होता है और इस बार का महाकुंभ अमृत का स्नान है। साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव के बयान को निंदनीय बताया।

5 महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगमनगरी की यात्रा और भी आसान हो गई है। वाराणसी रेल मंडल और नॉर्दन रेल के कैंट स्टेशन से 214 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी जिससे लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं को उनकी मंजिल तक पहुंचने में सुविधा होगी। सुरक्षा के लिए जीआरपी सिविल पुलिस पीएसी आरपीएसएफ और सीआरपीएफ की टुकड़ियां तैनात की जाएंगी।

6 अलीगढ़ नगर निगम के सदन में वित्तीय वर्ष 2024 का मूल बजट पेश करने के लिए कार्यवाही शुरू की गई. इस महत्वपूर्ण मौके पर जहां बजट पर चर्चा होनी चाहिए थी, वहीं नगर निगम के भीतर चल रहे भृष्टाचार का विवाद भी चर्चा का मुख्य केंद्र बन गए. सदन में शुरू हुई सत्र के दौरान, पोखर की मिट्टी लाखों रुपये में बेकने से संबंधित मामला अचानक गर्मा गया. इस विषय ने सदन में सबका ध्यान खींचा, और पार्षदों के बीच इसे लेकर तीखी बहस शुरू हो गई.

7 यूपी के मिर्जापुर जिले की पड़री थाना क्षेत्र के श्री राम जानकी मंदिर से चोरी अष्टधातु की तीन मूर्तियों को पुलिस एसओजी टीम ने बरामद कर लिया है। मामले में आश्रम के ही बंसी बाबा समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

8 आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना लोकसभा से सांसद चंद्रशेखर आजाद के बारे में एक युवक ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर प्रसारित की थी। कार्यकताओं का कहना है कि समाज में वायरल वीडियो से शान्ति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया है । संगठन के कार्यकताओं एवं पदाधिकारियों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है।

9 नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ‘सच्ची आजादी’ वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और स्वतंत्रता की भावना बनाए रखने के लिए भाईचारा बनाने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि मुझे उम्मीद है कि मोहन भागवत और हर कोई एक ऐसा भारत बनाएगा जिसमें हम सद्भाव और प्रगति के साथ रह सकें। हम सब वो भारत चाहते हैं.

10 हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला रामनगरी अयोध्या की यात्रा पर हैं। उन्होंने महाकुंभ पर अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि “संसद के अंदर और संसद के बाहर लोग चीन की गणना को सही मान लेते हैं और हिन्दुस्तान में जब गणना होती है तो उन्हें लगता है कि गलत दिखाया जा रहा है। जो लोग ऐसे बयान देते हैं लोग पाप धोने के लिए महाकुंभ जा रहे हैं… लोग जाकर पाप से मुक्त हो जाएंगे लेकिन वे लोग पापी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button