07 बजे तक की बड़ी खबरें

1 यूपी के फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज में बड़ी बुलडोजर कार्रवाई हुई है। यहां के उखरा गांव में 18 परिवारों के घरों पर बुलडोजर चला है और उनके मकानों को तोड़ दिया गया है। ये सभी 18 परिवार यादव जाति से आते हैं। इस मामले में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया है और उन्होंने इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

2 सांसद अवधेश प्रसाद को रेल मंत्रालय की स्थाई संसदीय समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर सपाइयों ने खुशी व्यक्त की है। बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान ने कहा कि अवधेश प्रसाद बहुत ही अनुभवी नेता है। निश्चित ही वह रेलवे को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव रखेंगे।

3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो प्रसारण कार्यक्रम ‘मन की बात’ में एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सराहना की। उन्होंने उत्तर प्रदेश की वृक्षारोपण उपलब्धियों से लेकर ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को मजबूत करने के लिए प्रदेश की तारीफ की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मन की बात कार्यक्रम के उपरांत अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।

4 UP बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपराधियों को संरक्षण देते हैं। अपराधियों, कब्जा करने वालों पर बुलडोजर कार्रवाई हुई है। किसी निर्दोष-बेगुनाह के यहां बुलडोजर नहीं चला है। बलात्कार के आरोपियों पर कार्रवाई हो रही है। ऐसी कार्रवाई पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

5 रायबरेली शहर में हाईवे किनारे एक गड्डा में रविवार दोपहर एक युवक बाइक समेत गिर गया। बाद में कुछ लोगों ने साहस कर बाइक को गड्ढे से बाहर निकाला। लोगों का कहना था कि कई बार शिकायत के बाद भी न प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई की और न ही जिला प्रशासन ने ध्यान दिया। बता दें कि लगातार हो रही बारिश से शहर के गड्ढे जानलेवा हो गए हैं। जलभराव से पता भी नहीं चल पाता है कि कहां पर कितना पानी भरा है।

6 आगरा के एत्माउद्दौला इलाका स्थित एक मसाला फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। फैक्ट्री धू-धू कर लपटें उठ रही हैं। सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। कंपनी का नाम SSR मसाला फैक्ट्री का बताया जा रहा है।

7 बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस पर दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आज कहा कि दलित समाज के लोग कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को अपना वोट देकर इसे खराब न करें। बसपा प्रमुख ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दलितों से यह अपील की।

8 आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी महाराज मंदिर के प्रसाद में मिलावट के बाद से हिंदू संगठनों में आक्रोश है, जगह-जगह इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। बरेली में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सैकड़ों लोग कमिश्नरी पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन सौंपने के लिए मंडलायुक्त को बुलाने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। बाद में अपर आयुक्त ने ज्ञापन लिया।

9 राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में भजन-कीर्तन किया। इसके बाद जिलाधिकारी के नहीं होने पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले पदाधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर झंडे और बैनर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठकर काफी समय तक भोले बाबा के भजन गाए।

10 बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अधिकारियों के धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि अब उन्होंने इससे जुड़े सवाल पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘हाँ मैंने ही अधिकारी को धमकाया था मेरी ही आवाज है. लेकिन उसमें कम धमकाया अगर सही से काम नहीं करेंगे कानून का पालन नहीं करेंगे तो पब्लिक के जूते से भी पिटवाऊंगा.’

Related Articles

Back to top button