1 बजे तक की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर कौन कहां से चुनाव लड़ेगा.... नामांकन वापस लेने के बाद इसकी फाइनल तस्वीर साफ हो गई है....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर कौन कहां से चुनाव लड़ेगा…. नामांकन वापस लेने के बाद इसकी फाइनल तस्वीर साफ हो गई है…. राज्य की करीब 102 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस के खाते में एक ऐसी भी सीट है…. जहां पार्टी पंजा निशान के बदले प्रेशर कुकर सिंबल पर चुनाव लड़ेगी…. यह कोल्हापुर नॉर्थ की सीट है….
2… शिवेसना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कोंकण इलाके के रत्नागिरी जिले से चुनावी हुंकार भरकर सीधे सीएम एकनाथ शिंदे को चुनौती देने का प्लान बनाया है…. ऐसे में उनका मुख्य फोकस शिंदे के साथ बगावत करने वाले शिवसेना विधायकों पर है…. जिनके खिलाफ अब प्रचार करके उद्धव की सियासी हिसाब बराबर करने की रणनीति है….
3… मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन में सुनील राउत के खिलाफ BNS की धारा 79,351(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है…. शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत ने हाल ही में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है…. और उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को बकरी कहकर संबोधित किया….
4… बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक को लेकर बड़ा बयान सामने आया है…. एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि आपके विरोध करने के बावजूद अजित पवार ने नवाब मलिक को टिकट दिया…. इसपर उन्होंने कहा कि मुझे निश्चित रूप से ऐसा लगता है… कि अजित पवार की पार्टी ने ये सही काम नहीं किया…
5… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी तेज है…. अब मतदान में केवल 15 दिन का समय बचा है….. ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र आ रहे हैं…. बुधवार को वाशिम विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा है…. जिसमें वह बीजेपी प्रत्याशी श्याम खोड़े के लिए प्रचार करेंगे….
6… बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को फिर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी मिली है… जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला है…. वहीं मैसेज में दावा किया गया है कि ‘लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा है…. और अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए… या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए… ऐसा न करने पर जान से मार देंगे…. हमारी गैंग आज भी सक्रिय है….
7… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने बागियों पर बड़ा एक्शन लिया है…. उद्धव ठाकरे ने बागियों पर कारवाई करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पांच नेताओं को निष्कासित कर दिया है…. इनमें भिवंडी के पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे, विश्वास नांदेकर, चंद्रकांत घुगुल, संजय अवारी और प्रसाद ठाकरे शामिल हैं….
8… गैर-महायुति और गैर-एमवीए दलों के गठबंधन ‘परिवर्तन महाशक्ति’ ने सोमवार को कहा कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 121 सीट पर चुनाव लड़ रही है…. गठबंधन में पूर्व सांसद राजू शेट्टी के नेतृत्व वाली स्वाभिमानी पक्ष, संभाजी छत्रपति की महाराष्ट्र सुराज्य पक्ष… और विधायक बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति शामिल हैं….
9… महाराष्ट्र विधानभा चुनाव की सरगर्मियां और भी तेज होती जा रही हैं…. राजनीतिक दल अपने- अपने सियासी गठजोड़ मजबूत करने में लगे हैं…. इस बीच नामांकन वापस लेने की समयसीमा सोमवार को दोपहर तीन बजे खत्म हो गई हैं…. वहीं अब कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस नहीं ले सकता है….
10… महाराष्ट्र के कल्याण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया…. और उन्होंने कहा कि जब उद्धव ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी के साथ चले गए तो उन्होंने बालासाहेब ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट के रूप में उल्लेख करना बंद कर दिया….