12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 महाराष्ट्र का सियासी पारा इन दिनों हाई चल रहा है। नेताओं के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है। वहीं इसी बीच शिवसेना UBT नेता संजय राउत एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल महाराष्ट्र की महायुति सरकार में बीजेपी के मंत्री गिरीश महाजन को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। इसपर अब संजय राउत भड़क गए हैं और उन्होंने शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र सामना में मंत्री के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है. राउत ने बीजेपी नेता को नचनिया तक बता दिया।

2 मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने झुग्गी तोड़ने को लेकर भ्रम फैलाने वालों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। सरकार पक्का मकान देने के बाद ही झुग्गी तोड़ेगी। झुग्गी बस्तियों में सीवर जल निकासी पेयजल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 700 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। दिल्ली की सभी झुग्गी बस्तियों का पुनर्विकास चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

3 भले ही सत्ता में न हों लेकिन कुछ आप नेताओं की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. दिल्ली सरकार के स्कूलों में क्लासरूम निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार के मामले में अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सिसोदिया और पार्टी के एक और नेता सत्येंद्र जैन को समन भेजा है. बता दें कि ACB ने सत्येंद्र जैन को 6 जून और मनीष सिसोदिया को 9 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है.

4 भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार एक्टिव नजर आ रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। आईएएस रामविलास यादव आईएफएस किशन चंद समेत कई अधिकारियों पर आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के आरोप में कार्रवाई की गई है। भर्ती परीक्षाओं में नकल करने वाले 57 माफियाओं को जेल भेजा गया है और 24 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।

5 लाइबेरिया में चार देशों की यात्रा के समापन पर बांसुरी स्वराज ने कहा कि भारत आतंकवाद पर समझौता नहीं करेगा। उन्होंने दो टूक कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते। भारत का कड़ा रुख अब वैश्विक मंचों पर गूंज रहा है। उन्होंने कहा, “भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बहुत स्पष्ट नीति जारी की है और वह है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती लेकिन क्योंकि भारत ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की अवधारणा में विश्वास करता है, अर्थात, पूरा विश्व एक परिवार है, और एक विश्व मित्र की भूमिका निभाता है।

6 भारत-पाक तनाव भले ही कम होता हुआ दिखाई दे रहा हो लेकिन भारत में रह भारत से ही गद्दारी करने वाले जासूसों को जांच एजेंसियां खोज रही हैं और उन्हें गिरफ्तार कर रही हैं। बता दें कि इसी बीच पंजाब पुलिस ने बीते 24 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते एक और पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक यू-ट्यूबर है। पंजाब के डीजीपी ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने रूपनगर के गांव महालन से जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जसबीर सिंह यू-ट्यूब पर जान महल नाम का एक चैनल चलाता है।

7 मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, “राहुल गांधी का बचपना खत्म नहीं हो रहा है। वे कब परिपक्व होंगे? एक बार फिर उन्होंने भोपाल में बचकाना बयान दिया है। जब पूरी दुनिया हमारी सेना और जवानों का लोहा मान रही है, ऐसे में इस तरह के बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति हैं, उस पद पर इस तरह की टिप्पणी नहीं की जा सकती लेकिन राहुल गांधी से और क्या उम्मीद की जा सकती है।

8 पंजाब में अनुसूचित जाति (एस.सी) समुदाय को बड़ी राहत देते हुए, मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब मंत्रिमंडल ने आज 67.84 करोड़ रुपए की कर्ज माफी को मंजूरी दी, जिससे लगभग 4,800 परिवारों को लाभ हुआ. आपको बता दें कि इस संबंध में निर्णय मुख्य मंत्री की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.

9 लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक और घटिया टिप्पणी करके उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनमें विपक्ष के नेता जैसे गंभीर पद को संभालने की योग्यता और परिपक्वता नहीं है। राहुल गांधी ने एक बार फिर इस तरह के बयान देकर अपनी नासमझी और घटिया मानकों का परिचय दिया है। मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि यह वही पार्टी और वही संगठन है जिसने अजेय कांग्रेस को कई राज्यों में अप्रासंगिक बना दिया है.

10 सांसद संजय झा ने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने से सबसे बड़ा संदेश यह मिला कि इस मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है. पहलगाम की घटना की सभी ने निंदा की है. भारत ने जिस तरह से आतंकी ठिकानों पर हमला किया और आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, उसकी भी प्रशंसा हुई है…हमने हर जगह आग्रह किया कि FATF द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए..

Related Articles

Back to top button