मगर शर्म इनको आती नहीं! फिर विवादों में फंसे मंत्री विजय शाह

- रेप विक्टिम के परिवार की पहचान की उजागर
- कोर्ट की फटकार के बाद भी नहीं सुधर रहे भाजपा नेता
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। बीजेपी नेताओं में लगता है शर्म नाम की बात बची ही नहीं है। तुर्रा ये कि उन्हें न्यायालयों से फटकार भी लग रही है पर वह अपने उलजुलूल बयानों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम कर्नल सोफिया कुरैशी को निशाना बनाकर सांप्रदायिक टिप्पणी करने के कारण विवादों में घिरे मध्य प्रदेश के आदिवासी कल्याण मंत्री विजय शाह एक बार फिर चर्चा में हैं।
उनके वायरल तस्वीरों में पीडि़ता के रिश्तेदारों की पहचान उजागर हो गई, जिससे उनकी निजता के अधिकार का उल्लंघन होने तथा यौन उत्पीडऩ के मामलों में पीडि़तों की पहचान की सुरक्षा से संबंधित कानूनों का उल्लंघन होने का आरोप लगाते हुए विभिन्न वर्गों से इसकी आलोचना की गई। इस बार बलात्कार पीडि़ता के परिवार की निजता से समझौता करने को लेकर वो विवादों में आ गए हैं। इससे आपरेशन सिंदूर के बाद शाह ने दर्शकों की तालियों के बीच कहा कि मोदी जी समाज के लिए प्रयास कर रहे हैं। जिन्होंने हमारी बेटियों को विधवा किया, हमने उन्हें सबक सिखाने के लिए उनकी अपनी एक बहन को भेजा। आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की पहचान उनके धर्म के आधार पर करने की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने एक बेहद विवादास्पद उदाहरण देते हुए कहा अब मोदी जी ऐसा नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्होंने अपनी सोसाइटी से एक बहन को भेजा, ताकि अगर तुम हमारी बहनों को विधवा करोगे तो तुम्हारी कोई बहन आकर तुम्हारे कपड़े उतार देगी।
शाह ने खंडवा में बलात्कार-हत्या पीडि़ता से की थी मुलाकात
शाह ने खंडवा में बलात्कार-हत्या पीडि़ता के परिवार से मुलाकात की और मुआवजे के तौर पर चेक सौंपा। हालांकि, इस दौरान स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों ने पीडि़ता के परिवार की तस्वीरें खींचीं, जिन्हें बाद में सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया। वायरल तस्वीरों में पीडि़ता के रिश्तेदारों की पहचान उजागर हो गई, जिससे उनकी निजता के अधिकार का उल्लंघन होने तथा यौन उत्पीडऩ के मामलों में पीडि़तों की पहचान की सुरक्षा से संबंधित कानूनों का उल्लंघन होने का आरोप लगाते हुए विभिन्न वर्गों से इसकी आलोचना की गई।
फिर बढ़ेगी भाजपा नेता की मुश्किलें
इस ताजा विवाद ने भाजपा नेता के लिए मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। शाह पिछले महीने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में दिए गए सांप्रदायिक और अपमानजनक बयान के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की अधिकारी थीं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग का नेतृत्व किया था। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए शाह ने सोफिया कुरैशी पर एक बेहद सांप्रदायिक टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में मौजूद लोगों की तरह उसी समुदाय की एक बहनको भेजा था।

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक
- केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने दी जानकारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र की तारीखें घोषित हो गईं हैं। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि 21 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद का मानसून सत्र आयोजित किया जाएगा। विपक्ष की ओर से ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लगातार की जा रही संसद के विशेष सत्र की मांग के बीच सरकार ने यह एलान किया है। संसद के मानसून सत्र में बीमा संशोधन विधेयक पेश किया जा सकता है। विधेयक में बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की तैयारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधेयक का मसौदा तैयार है और इसे जल्द ही मंजूरी के लिए कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग विधेयक को संसद में पेश करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
इससे पहले संसद का बजट सत्र दो हिस्सों में आयोजित किया गया था। पहला सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ और 13 फरवरी तक चला। संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू हुआ और चार अप्रैल को समाप्त हुआ था। बजट सत्र में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया था कि सदन की अब तक की सबसे लंबी बैठक गुरुवार तीन अप्रैल को हुई थी। यह तीन अप्रैल को सुबह 11 बजे शुरू हुई और चार अप्रैल को सुबह 4:02 बजे तक चली।
सिसोदिया-सत्येंद्र जैन की फिर बढ़ीं मुश्किलें
- भ्रष्टाचार मामले में एसीबी ने भेजा समन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दिल्ली के पूर्व मंत्रियों और आप नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को समन जारी किया है। सत्येंद्र को 6 जून को एसीबी कार्यालय में बुलाया गया है, जबकि सिसोदिया को 9 जून को पेश होने को कहा गया है। 12,748 क्लासरूम और भवनों के निर्माण में कथित 2000 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा यह मामला है।
एंटी करप्शन ब्रांच की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली में आप सरकार के शासनकाल में 12,748 कक्षाओं और भवनों के निर्माण में 2,000 करोड़ का भारी घोटाला सामने आया है। परियोजना को आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ ठेकेदारों को कथित तौर पर दिया गया था। निर्माण में भारी विचलन और लागत में वृद्धि देखी गई। इसके अलावा निर्धारित अवधि के अंदर एक भी काम पूरा नहीं हुआ। एंटी करप्शन ब्यूरो ने यह भी आरोप लगाया है कि इन कक्षाओं के निर्माण में जिन 34 ठेकेदारों को निर्माण का ठेका दिया गया था, उनमें से ज्यादातर आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए लोग शामिल थे। आरोप है कि इन्हीं लोगों से मिलीभगत कर घटिया स्तर की कक्षाओं का निर्माण कराकर वित्तीय गड़बड़ी की गई। इसमें बच्चों की सुरक्षा को भी दांव पर लगाया गया। कई जगहों पर किसी कक्षा का निर्माण नहीं किया गया, लेकिन टॉयलेट को एक कक्षा बताकर उसकी कीमत को भी जनता के पैसे से वसूल किया गया था। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की तत्कालीन सरकार ने एक ही स्कूल में चार-चार शिफ्ट में स्कूल चलाकर स्कूलों की संख्या बढ़ाकर दिखाई थी।
कक्षाओं के निर्माण में वित्तीय अनियमितता का आरोप
एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा दर्ज केस में इन नेताओं पर दिल्ली सरकार के स्कूलों की कक्षाओं के निर्माण में भारी वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगाया गया है। आरोप यह भी है कि आम आदमी पार्टी से जुड़े ठेकेदारों को कक्षाओं के निर्माण का काम देकर वित्तीय गड़बड़ी को अंजाम दिया गया। जांच एजेंसी ने दर्ज केस में आरोप लगाया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार रहने के दौरान 12,748 कक्षाओं का निर्माण किया गया था। आरोप पत्र के अनुसार, इन कक्षाओं के निर्माण में घटिया गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया गया, लेकिन इसका पैसा बेहतर आरसीसी निर्माण तकनीकी की दर से वसूल किया गया। एजेंसी का आरोप है कि इस मामले में भारी वित्तीय गड़बड़ी की गई है।
पहले पाक आतंकी ढांचे पर करे कार्रवाई: थरूर
- कांग्रेस नेता बोले- आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद के मसले पर सख्त संदेश दिया है, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत करने में भाषा समस्या नहीं है, बल्कि शांति के लिए एक साझा नजरिया खोजने की जरूरत है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर पाकिस्तान देश में मौजूद हर आतंकवादी बुनियादी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई करता है, तो भारत उसके साथ बातचीत कर सकता है।
ब्राजील में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थरूर ने यह भी कहा कि उनकी टीम ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के संदेश को अमेरिकी देशों तक सफलतापूर्वक पहुंचाया, जिनमें वे देश भी शामिल हैं जिन्हें कुछ गलतफहमियां हो सकती हैं। थरूर ने पीटीआई से कहा, हम अपने वार्ताकारों से यही कहते हैं कि अगर पाकिस्तान इतना ही निर्दोष है जितना वह दावा करता है, तो वह आतंकवादियों को पनाह क्यों देता है? आखिर आतंकवादी पाकिस्तान में सुकून से रहने, प्रशिक्षण शिविर चलाने और लोगों को कट्टरपंथी बनाने में सफल कैसे हो जाते हैं। वे लोगों को हथियारों का अभ्यास करने के लिए प्रेरित कैसे कर पाते हैं? उन्होंने कहा, आप आतंकवाद के बुनियादी ढांचे पर नकेल कसें जो आपके देश में हर जगह दिखाई देता है। फिर निश्चित रूप से हम बातचीत कर सकते हैं। हम उनसे हिंदुस्तानी में बात कर सकते हैं। हम उनसे पंजाबी में बात कर सकते हैं। हम उनसे अंग्रेजी में बात कर सकते हैं।
मप्र में ट्रक पलटने से नौ लोगों की मौत
- शादी से लौट रहे थे दो परिवार, बीच रास्ते में दर्दनाक हादसा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार को करीब 2.30 बजे सीमेंट से लदे ट्रेलर ट्रक के वैन पर पलट जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सभी पीड़ित एक ही परिवार के थे, जो एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। यह दुर्घटना मेघनगर तहसील क्षेत्र में संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जहां एक निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जा रहा था। झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने कहा, ट्रक मेघनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सडक़ के माध्यम से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (आरओबी) को पार कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह एक वैन पर पलट गया।
यह दुर्घटना झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील में संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास करीब 2.30 बजे हुई, जहां ट्रक एक अस्थायी सडक़ के माध्यम से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (आरओबी) को पार कर रहा था और उसका संतुलन बिगड़ गया। पुलिस ने कहा कि सभी नौ पीडि़त वैन में यात्रा कर रहे थे, जो ट्रक के वजन के नीचे कुचल गई। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। जानकारी के अनुसार कार में 11 लोग सवार थे और वे एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले
- दर्ज हुए 4302 एक्टिव केस 44 की हुई मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में फिर से बढऩे लगे है। कोरोना चुपके से अपने पैर पसार रहा है। कोविड 19 के ताजा मामले भारत में 4302 पर पहुंच चुके है। अब तक कोरोना वायरस के कारण कुल 44 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आ चुके है।
कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। देश में अलग अलग राज्य सरकारों ने गाइडलाइन भी जारी की है ताकि कोरोना वायरस के मामलों को फैलने से रोका जाए। स्वास्थ विभाग के आंकड़ों की मानें तो देश में केरल ऐसा राज्य है जहां अब तक कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दर्ज हुए है।



