12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 मुग़ल शासक औरंगजेब के नाम पर इन दिनों सियासी पारा हाई चल रहा है। महाराष्ट्र में भी औरंगजेब के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही है। आलम ये है कि हिंसा भड़क गई है। औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद अब पहले से ज्यादा गहरा गया है. शाम होते-होते नागपुर में तनाव हो गया. उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. गाड़ियों में आग लगा दी. इसे लेकर सीएम फडणवीस, नागपुर से सांसद नितिन गडकरी समेत तमाम लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

2 उत्तराखंड में शराब की दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया में आबकारी विभाग ने आंशिक संशोधन किया है। इसके तहत फुटकर शराब की दुकानों के नवीनीकरण के बाद बची दुकानों के आवंटन के लिए 20 मार्च से 24 मार्च तक लॉटरी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। जिन दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं होगा, उन्हें लॉटरी के माध्यम से लाइसेंस आवंटित किया जाएगा।

3 हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बजट पेश कर दिया है। इस बजट को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। वहीं आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के बजट 2025 में कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों के लिए 3% महंगाई भत्ते की घोषणा की है। इसके अलावा संशोधित वेतनमान के बकाया एरियर का भुगतान भी किया जाएगा। इस बजट में कई अन्य कर्मचारियों के वेतन में भी वृद्धि की गई है।

4 झारखंड के गिरिडीह में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे पुलिस ने तय कर लिया था कि उन्हें हिंसा करनी है. होली पर हिंदू हथियार लेकर नहीं घूमते, उनके पास रंग होते हैं. जिस तरह घोरथंबा पुलिस इंस्पेक्टर ने सड़क पर गाड़ी खड़ी करके लोगों को रोका, उसने हिंसा भड़काई. उसके बाद हिंसा शुरू हुई और पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

5 महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “नागपुर के महल इलाके में जिस तरह से स्थिति तनावपूर्ण हुई, वह बेहद निंदनीय है। कुछ लोगों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की। यह गलत है। मैं स्थिति पर नज़र रख रहा हूँ। मैंने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी सख्त कदम उठाने ज़रूरी हैं, वे उठाए जाएँ। अगर कोई दंगा करता है या पुलिस पर पत्थरबाजी करता है या समाज में तनाव पैदा करता है, तो ऐसे सभी लोगों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

6 आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन के बदले नौकरी के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप और हेमा यादव को भी तलब किया था। जिसमें तेज प्रताप यादव और हेमा यादव को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई थी।

7 ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देवेंद्र प्रधान के अंतिम संस्कार में भाग लिया। ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा, “डॉ. देवेंद्र प्रधान का अंतिम संस्कार शुरू होने वाला है। हजारों लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए यहां एकत्र हुए हैं… डॉ. देवेंद्र प्रधान ने राज्य में भाजपा के लिए बहुत कुछ किया है। यह उनका योगदान है कि भाजपा ने आज सरकार बनाई है… मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले.

8 दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विधायकों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत से पहले दिल्ली विधानसभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत किया।इस कार्यक्रम में दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा, भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा और कमलजीत सहरावत और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी भी मौजूद रहीं।

9 भाजपा विधायक प्रवीण दटके ने हंसपुरी में हुई हिंसा को पूर्व नियोजित बताया। उन्होंने दावा किया कि भीड़ ने केवल हिंदुओं के घरों और दुकानों को निशाना बनाया, पहले कैमरे तोड़े और फिर हथियारों के साथ हिंसा की। दटके ने पुलिस की आलोचना करते हुए कहा कि पुलिस इंस्पेक्टर संजय सिंह से संपर्क करने के प्रयासों के बावजूद, उनका फोन बंद था और पुलिस नुकसान को रोकने के लिए बहुत देर से पहुंची।

10 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएं. उन्होंने कहा है कि संविधान के जानकार वकीलों को न्याय के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है, दूसरी तरफ पुलिस असुरक्षित है. मध्य प्रदेश में यह क्या हो रहा है‌? सरकार को जवाब देना चाहिए.

Related Articles

Back to top button