12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 हरियाणा सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। इसी बीच नायब सिंह सैनी सरकार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन को सीएम नायब सैनी ने तकनीकी और उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी उपस्थित रहे. इस बैठक में एनईपी को पूर्ण रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.
2 उत्तराखंड में जमीन खरीदना अब महंगा पड़ सकता है. जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार जल्द ही जमीनों की नई सर्किल दरें घोषित करने जा रही है. अनुमान है कि इन दरों में करीब 26 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. वित्त विभाग सर्किल दरों में संशोधन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर चुका है और अब उच्च स्तर से मंजूरी का इंतजार है. अनुमोदन मिलते ही नई दरों की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
3 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी बीच विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी को चुनाव चिह्न के दुरुपयोग के विवाद में कोर्ट ने नोटिस भेजा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय सार्थक पार्टी के चुनाव चिह्न नाव का फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी कर दुरुपयोग किया। दोनों को 6 मई को कोर्ट में पेश होना है।
4- 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उसे मुंबई के भीड़ भरे चौराहे पर मौत की सजा दी जानी चाहिए ताकि भारत की तरफ बुरी नीयत से देखने वाले लोग हिल जाएं। उन्होंने कहा, “…16 साल के लंबे इंतजार के बाद उसे भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है…उसे मुंबई के भीड़ भरे चौराहे पर मौत की सजा दी जानी चाहिए ताकि भारत की तरफ बुरी नीयत से देखने वाले लोग हिल जाएं…
5 जाति जनगणना को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “देश में जाति जनगणना होनी चाहिए…पीएम मोदी और बीजेपी जाति जनगणना के खिलाफ हैं और इसी वजह से जाति जनगणना नहीं हो रही है…जब देश की असली तस्वीर सामने आएगी तो हिंदू-मुस्लिम पर उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी.”
6 वक्फ संशोधन अधिनियम पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि हमने इसका विरोध पहले भी किया था। हमारे मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर देश को बांटने का प्रयास हो रहा है, यह गैर संवैधानिक है…हमने इसके लिए संसद में भी मजबूती से आवाज उठाई है…अब हम सर्वोच्च न्यायालय में गए हैं और हमें उम्मीद है कि हमें इंसाफ मिलेगा।
7 मंईयां सम्मान योजना को लेकर चर्चा जोरों पर है। इसे लेकर अब हेमंत सरकार के लिए टेंशन बनती जा रही है। योजना की राशि न मिलने से महिलाओं ने अब उग्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जमशेदपुर में सैकड़ों आदिवासी महिलाएं ब्लॉक कार्यालय के सामने इकट्ठी हुईं और अपने अधिकारों की मांग की। उन्होंने हाता-टाटा मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जिससे आवागमन ठप हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
8 बिहार राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक अपनी पुरानी फॉर्म में एक बार फिर से दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पहले कि तरह अपना रौद्र रूप दिखाते हुए एक्शन का आदेश दिया है। केके पाठक ने फर्जी जमाबंदी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। वहीं केके पाठक ने बकाएदारों की भी टेंशन बढ़ा दी है और 15 दिन का समय दिया है।
9 राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीते बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अहमदाबाद अधिवेशन में यह कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश को बेच देंगे’. इस पर खुद को मोदी का हनुमान बताने वाले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस की मानसिकता को समझ ही नहीं पाया कि वो एक व्यक्ति का विरोध करते-करते, ये भी भूल गए कि वो देश का अपमान करने लग गए हैं.”
10 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां नागरिकों के चौपाल पर सरकार की योजनाओं पर उनसे बात की है। पार्टी के सम्मेलन में भी हिस्सा लिया… सभी बहनों की जिंदगी में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एक नए प्रकार का सूरज का उदय हुआ और उनकी जिंदगी में लगातार बदलाव आया है। हमने भी उन्हें सारी योजनाओं के बारे में बताया है।



