12 बजे तक की बड़ी खबरें
जम्मू और कश्मीर में आतंकी अपनी कायराना हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं..... मंगलवार को उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू और कश्मीर में आतंकी अपनी कायराना हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं….. मंगलवार को उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया……. जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई……. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों का तगड़ा एक्शन हुआ है…… बारामूला में दो आतंकी मार गिराए गए हैं…… ये दहशतगर्द घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे…… जिसे सेना ने नाकाम किया है…..
2… दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के प्रमुख टूरिस्ट स्थल पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश में रोष है…… इस हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हैं…… इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में मौजूद हैं…… और उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ हाई लेवल बैठक की है…… वह आज पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे…… जहां उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है…… पुलिस कंट्रोल रूम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के शव रखे गए हैं…..
3… पहलगाम हमले के बाद सऊदी अरब से लौटते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है…….. बुधवार को जेद्दा से तत्काल वापस लौटते समय पीएम नरेंद्र मोदी का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरा……. और उसने दूसरा रास्ता चुना……. बता दें, मंगलवार सुबह दिल्ली से जेद्दा जाते समय पीएम का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा था……
4… जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने 26 लोगों की मौत हो चुकी है……. इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हैं…… हमले के दौरान आतंकियों ने पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछकर गोलीबारी की……. वहीं हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है….. घटना को लेकर पूरे देश के लोगों में गुस्सा है….. मुस्लिम संगठनों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है…… इसके साथ ही कार्रवाई की मांग की है…..
5… जम्मू कश्मीर के पहलगाम के निकट मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर कल मंगलवार को हुए नृशंस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई…… हमले की वैश्विक स्तर पर कड़ी निंदा की गई है…… इस बीच हमले की जांच भी शुरू हो गई है….. और शुरुआती जांच में ही कई अहम जानकारी हाथ लगी है…… सूत्रों का कहना है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कमान खुद पाकिस्तानी आतंकवादी के हाथ में थी……
6… पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई…… इस घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है…… जिसमें पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है….. और कड़े सुरक्षा उपायों की मांग की गई है……. अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई है…… क्योंकि पहलगाम अमरनाथ यात्रा के रूट के पास है…..
7… जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 30 से ज्यादा लोगों के मरने की संभावना जताई जा रही है……. निहत्थे सैलानियों पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमले के बाद आज दिल्ली में सीसीएस की मीटिंग की जानी है……. वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला…… और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में बात की…… और वहां की स्थिति पर जानकारी ली…..
8… जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की चौतरफा निंदा हो रही है….. साल 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में हुआ से सबसे बड़ा हमला है……. जिसने एक बार फिर से झकझोर कर रख दिया है……. दहशतगर्दों की इस कायराना हरकत ने 30 लोगों की जान ले ली…… देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के तमाम देशों ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए इसकी निंदा की है……
9… बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री….. और जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता जमां खान को लोगों की भारी नाराजगी का सामना करना पड़ा……. खान का विरोध उनके गृह क्षेत्र में ही किया गया है…… विरोध का आलम यह था कि लोगों ने उनकी कार में लगे पार्टी के झंडे को भी उखाड़ कर फेंक दिया…… लोगों की ये नाराजगी वक्फ संशोधन कानून को लेकर थी…… अब जमा खान के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…..
10… जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया…… इस हमले में 26 मौतें हुई हैं…… जबकि कई अन्य इसमें घायल हुए हैं….. सिर्फ पुरुषों को आतंकियों ने निशाना बनाया…… महाराष्ट्र के डोंबिवली के तीन लोग…. और पनवेल के दो टूरिस्ट भी आतंकियों के हमले का शिकार हुए हैं…..



