12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं इस बीच जुबानी जंग भी जारी है। ऐसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आजकल तो ये ओवैसी भी यहां आने लगा है मेरे हैदराबादी भाई उधर ही रहना, इधर मत आना, इधर तुम्हारा कोई काम नहीं है.
2 अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल उनके एक के बाद एक बयान से चार सीटों पर उपचुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। बिट्टू, जिन्हें लुधियाना संसदीय सीट पर कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने हराया था, अब गिद्दड़बाहा में जाकर राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग के खिलाफ पार्टी उम्मीदवार मनप्रीत बादल के लिए प्रचार कर रहे हैं।
3 जम्मू कश्मीर में नई सरकार बनते ही राज्य में हलचल तेज हो गई है। वहीं ऐसे में सरकारी कर्मचारियों को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने पर बर्खास्त करने के फैसले के खिलाफ आवाज उठने लगी है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को पत्र लिखकर इस नीति की समीक्षा करने और समिति बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रभावित व्यक्तियों या उनके परिवारों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाए और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।
4 एक तरफ जहां झारखंड चुनाव को लेकर राजनेता अपने खेमे को मजबूती दिलाने में लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ जांच एजेंसियों का जांच करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच वोटिंग से एक दिन पहले ईडी की छापामारी से हड़कंप मच गया है। ईडी ने यह छापामारी बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है। ईडी ने झारखंड के अलावा बंगाल में भी छापामारी की है।ख़बरों के मुताबिक ईडी ने दोनों राज्यों के कुल 17 ठिकानों पर धावा बोला है।
5 बीते दिन सीएम आतिशी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में दिल्ली सरकार ने बस मार्शलों की स्थाई नियुक्त के मसले पर बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक दिल्ली सरकार के सभी मंत्री एक प्रस्ताव भेजकर एलजी विनय सक्सेना से बस मार्शलों को स्थायी करने के लिए पॉलिसी बनाने की मांग करेंगे.
6 शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने एक बार फिर NDA सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाते हुए संजय राउत कहा हमारे सामान की जांच की जा रही है क्या आप एकनाथ शिंदे अजीत पवार देवेंद्र फडणवीस नरेंद्र मोदी अमित शाह के हेलीकॉप्टरों कारों की भी जांच कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा महाराष्ट्र में पैसा कैसे बांटा जा रहा है।
7 राज्यसभा सदस्य और भाजपा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी के 20, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित आवास पर सोमवार को इगास पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने योगगुरु बाबा रामदेव और परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ गौ पूजा के साथ पवित्र अग्नि प्रज्वलित की। इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थी।
8 महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं वहीं इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले वह अपने परिवार के आदर्शों को बचाएं, क्योंकि वह उन लोगों के साथ बैठे हैं, जो राम मंदिर का विरोध करते हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, आदित्य ठाकरे बिल्कुल सही कह रहे हैं, क्योंकि उनका सिंबल और वोटर चला गया.
9 झारखंड चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी दलों ने वोटरों को साधने के लिए राजनीतिक दल वादों की झड़ी लगा रहे हैं। इसी बीच झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. 22 पन्ने के अपने घोषणापत्र में जेएमएम ने कृषि, शिक्षा, रोजगार, महिला, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, उद्योग, शहरी विकास, पर्यटन और खेल कूद के क्षेत्र में बड़े वादे किए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा वादा आरक्षण को लेकर किया गया है जिसे बढ़ाकर 67 फीसदी करने की बात कही गई है.
10 मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर ट्रायल के दौरान देश में बनी हाई-स्पीड ट्रेन दौड़ सकती है। बुलेट ट्रेन ट्रैक बनाने का काम तेजी से चल रहा है।BEML को भारत की अपनी बुलेट ट्रेन बनाने का ठेका मिल गया है। BEML को 8 कोचों वाले दो ट्रेनसेट बनाने के लिए ₹867 करोड़ का कॉन्ट्रेक्ट जारी किया गया था जिनमें से प्रत्येक 280 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक सक्षम था।