12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 नोएडा में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए लगाया गया पहला एंटी-स्मॉग टावर ग्रेप लागू होने से पहले ही हटा दिया गया है। इस कदम से पर्यावरणविदों ने सवाल उठाए हैं। टावर को ठीक करने के लिए हैदराबाद भेजा गया है और चार से पांच महीने में इसे फिर से लगाया जाएगा।बता दें कि मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने 17 नवंबर 2021 को इसका लोकार्पण किया था।
2 इलाहबाद में पीसीएस और आरओ/एआरओ की एक दिन एक पाली में परीक्षा और नार्मलाइजेशन रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। छात्रों ने प्रदर्शन की शुरुआत राष्ट्रगान से की। वहीं जिलाधिकारी और कमिश्नर एक बार फिर आंदोलनकारी छात्रों से बात करने पहुंचे। जिलाधिकारी ने छात्रों से कहा- हम आपके लिए बातचीत का एक मंच दे रहे हैं।
3 उत्तर प्रदेश में यूपीपीएससी के अभ्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन को लेकर सियासत में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की भी एंट्री हो गई है. बसपा सुप्रीमो ने छात्रों की मांगों का समर्थन किया और कहा कि पेपर लीक पर रोक और परीक्षाओं की विश्वसनीयता एक अहम मुद्दा है. सरकार को एक बार में ही परीक्षा व्यवस्था करनी चाहिए.
4 यूपी उपचुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच अखिलेश यादव सीएम योगी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हमारे मुख्यमंत्री पढ़े-लिखे नहीं है इसलिए वो पीडीए की भी गलत फुल फॉर्म बता रहे हैं. यही नहीं उन्होंने ये भी दावा किया कि जल्द ही उनकी कुर्सी जाने वाली है. महाराष्ट्र चुनाव के बाद दिल्ली वाले उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे.
5 उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जमकर हो रहा है। इसी बीच नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने पूर्व मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम से हरोदई के जिलाकारागार में मुलाकात की. उपचुनाव के बीच अचानक इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है, लेकिन एक घंटे मुलाकात करने के बाद बाहर लौटे चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान इसे पारिवारिक मुलाकात बताया है. अब इसे लेकर सियासी गलियारों में बात चीत हो रही है।
6 यूपी के अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को आरडीएक्स से उड़ाने व बाबरी मस्जिद को तामीर करने की धमकी मिली है। मामले में विवेचना कर रहे दरोगा रजनीश कुमार पांडेय को कोर्ट ने तलब किया है। अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय अशोक कुमार दुबे ने जेल में निरुद्ध अभियुक्त मोहम्मद अमन की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान सोमवार को यह आदेश दिया है।
7 यूपीपीएससी परीक्षार्थियों के विरोध प्रदर्शन को लेकर यूपी की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर छात्रों की चिंताएं गंभीर हैं. उन्होंने अधिकारियों से छात्रों की मांगों के संवेदनशीलता से सुनने को कहा है ताकि छात्र आंदोलन की बजाय अपना समय परीक्षा की तैयारी में लगाए. उन्होंने दावा किया है योगी सरकार ने निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया की मिसाल पेश की है.
8 यमुना एक्सप्रेस वे पर कुख्यात सुंदर भाटी गैंग ने फर्रुखाबाद के न्यायिक अधिकारी की गाड़ी का पीछा किया और उन्हें जान से मारने की कोशिश की। न्यायिक अधिकारी ने 2021 में भाटी गैंग के 11 लोगों को सजा सुनाई थी। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। जिस गाड़ी के बारे में बताया गया है वह आरटीओ में पंजीकृत नहीं है।
9 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के भगवा वस्त्रों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सियासत गरमाई हुई है. इस पूरे विवाद में अब जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने खड़गे के बयान पर पलटवार करेत हुए कहा कि ये कहां लिखा है? कि राजनीति भगवाधारियों को नहीं करनी चाहिए. ये भगवानन का रंग है. भगवाधारी को ही राजनीति करनी चाहिए.
10 सीसामऊ उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच संगठन बनाम सहानुभूति का द्वंद देखने को मिल रहा है। भाजपा ने सुरेश अवस्थी को मैदान में उतारा है जबकि सपा से नसीम सोलंकी चुनाव लड़ रही हैं। बसपा ने वीरेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने कई मंत्रियों को चुनाव प्रचार की कमान सौंपी है जबकि सपा में शिवपाल यादव समेत कई दिग्गज प्रचार कर रहे हैं।