12 बजे तक की बड़ी खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में सरकार से सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में समान नागरिक संहिता लागू करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में सरकार से सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में समान नागरिक संहिता लागू करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं…. इस पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए भारत सरकार की तरफ से राज्य सरकारों को ऐसे कोई भी दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं…. इस तरह की प्रचारित की गई सभी सूचनाएं गलत हैं….

2… मस्जिद विवाद को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है…. उन्होंने कहा है कि लोगों को इतिहास की लड़ाई में धकेला जा रहा है…. देश की 14 फीसदी आबादी दबाव का सामना कर रही है…. ऐसे माहौल में कोई देश महाशक्ति नहीं बन सकता…. ओवैसी ने कहा कि हर ‘वाहिनी’, ‘परिषद’ और ‘सेना’ के पीछे सत्ताधारी पार्टी है…. उनका कर्तव्य है कि वे पूजा स्थल अधिनियम की रक्षा करें और इन झूठे विवादों को समाप्त करें….

3… इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने बड़ा आरोप लगाया है…. उन्होंने शनिवार को कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में मेरे सर्वर को बार-बार हैक किया गया है…. मेरे लैपटॉप, स्मार्टफोन और सर्वर को हैक कर उसके साथ छेड़छाड़ की गई है…. हैकरों ने धमकी देते हुए क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर के भुगतान की मांग की है….

4… ममता बनर्जी के बाद उनकी पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा यानी उनका उत्तराधिकारी कौन होगा…. इस सवाल के जवाब में ममता ने कहा कि इसका फैसला वो नहीं उनकी पार्टी करेगी…. एक निजी चैनल से बातचीत में ममता ने कहा कि टीएमसी एक अनुशासित पार्टी है….. जहां कोई भी व्यक्ति शर्त निर्धारित नहीं करेगा…. पार्टी तय करेगी कि लोगों के लिए सबसे अच्छा क्या है….

5… शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने बीते दिन एक बार फिर दिल्ली कूच की कोशिश की थी…. इस दौरान शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच काफी हंगामा देखने को भी मिला…. किसानों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे…. जिसमें करीब 8 किसान घायल हो गए….. जिसके बाद किसानों को शंभू बॉर्डर पर वापस बुला लिया गया…. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र सरकार ने बातचीत शुरू नहीं की… तो कल किसान फिर दिल्ली कूच करेंगे…

6… उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डीएनए वाले बयान पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने पलटवार किया है…. और उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो हर जगह हिंसा कर रहे हैं… हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ रहे हैं…. इनका डीएनए और बांग्लादेश का डीएनए एक जैसा हो सकता है….

7… झारखंड में शुक्रवार को रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ को मोबाइल पर मैसेज करके धमकी दी गई…. अपराधियों ने उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी…. घटना का पता चलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है…. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है…. वहीं, पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं….

8… उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आरएलडी की से चुनी गईं विधायक मिथलेश पाल…. और उनके साथ 14 अन्य विधायक एमपी/एमएलए अदालत में पेश हुए…. उनके खिलाफ ट्रैफिक को जाम करने को लेकर कई आरोप लगाए गए…. आरोप में कहा गया कि विरोध प्रदर्शन के कारण भयंकर ट्रैफिक जाम हो गया…. रोड को ब्लॉक की स्थिति बन गई….

9… पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हालिया हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में INDIA गठबंधन के खराब प्रदर्शन पर असंतोष जाहिर किया है…. और संकेत दिया कि अगर मौका मिला तो वह INDIA गठबंधन की कमान संभालने के लिए तैयार है….. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए विपक्षी मोर्चे को चलाने की दोहरी जिम्मेदारी संभाल सकती हैं….

10… पांच बार रामपुर के बसपा जिला अध्यक्ष रहे सुरेंद्र सागर को पार्टी से निकाले जाने का मामला तूल पकड़ा तो मायावती की सफाई भी आ गई…. दरअसल, सुरेंद्र सागर को पार्टी से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया…. क्योंकि उन्होंने समाजवादी पार्टी के विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी से अपने बेटे की शादी कर दी…. त्रिभुवन दत्त भी कभी बसपा से सांसद विधायक रह चुके हैं…. लेकिन अब सपा के विधायक हैं….

 

 

 

Related Articles

Back to top button