12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दाल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली की जनता के लिए बड़े ऐलान कर रहे हैं। ऐसे में आज एक बार फिर वो दिल्ली की जनता के लिए बड़ा ऐलान करने वाले हैं। बता दें कि उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि सोमवार को 12 बजे एक और बड़ी घोषणा करूंगा. इस घोषणा के बारे में जानकार दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे।
2 महाराष्ट्र का सियासी पारा इन दिनों हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच महाराष्ट्र एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल का बीजेपी में शामिल होने को लेकर जारी कयासबाजी के बीच ई.जी.एस. मंत्री एवं शिवसेना नेता भरत गोगावले ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि छगन भुजबल को मंत्रिमंडल से बाहर रखना महायुति का नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का आंतरिक मामला है.
3 अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि सियांग अपर बहुउद्देशीय परियोजना से न सिर्फ बिजली पैदा होगी, बल्कि चीन की ओर से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने पर स्थिति में बाढ़ का जोखिम भी कम किया जा सकेगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत 1.13 लाख करोड़ रुपये है और केंद्र सरकार इसकी योजना बना रही है।
4 महावीर मंदिर न्यास के सचिव और अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल का रविवार सुबह हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। आज आचार्य किशो के गृह जिले हाजीपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले आचार्य किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर महावीर मंदिर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। आचार्य का पार्थिव शरीर महावीर मंदिर के लिए घर से निकल चुका है।
5 अपने विवादित बयानों को लेकर पहचाने जाने वाले महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मंत्री नीतेश राणे का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि केरल मिनी पाकिस्तान है, इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी जीतकर आते हैं, सांसद बनने के लिए ऐसे ही लोग उनको वोट देते हैं.
6 BPSC छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं इसी बीच जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार के प्रशासनिक अधिकारी यहां मौजूद थे, उन्होंने हमारे साथियों से बात की है और आश्वासन दिया है कि सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर चर्चा के लिए तैयार है। सरकार का कहना है कि छात्रों की 5 सदस्यीय कमेटी अभी मुख्य सचिव से बात करेगी ताकि उनकी समस्याओं और मांगों पर कुछ निर्णय लिया जा सके।
7 किसानों की मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर 34 दिनों से अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में पंजाब बंद का एलान किया है। किसानों द्वारा पंजाब बंद के चलते पठानकोट के मुख्य बाजार बंद हैं। पहले यह बाजार सुबह 10 बजे खुल जाते थे, लेकिन पंजाब बंद के चलते अभी तक लगभग सभी बाजार बंद हैं। वहीं पंजाब में कई जगहों पर किसान धरना दे रहे है। फाजिल्का के रेलवे स्टेशन पर किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं।
8 जम्मू कश्मीर सरकार ने साल 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। केंद्र शासित प्रदेश में कुल 28 छुट्टियां होंगी जिसमें से 4 कश्मीर संभाग और 3 जम्मू संभाग के लिए हैं। 8 स्थानीय अवकाश और 4 सीमित अवकाश भी घोषित किए गए हैं। हालांकि 5 दिसंबर को पूर्व सीएम शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती पर अवकाश नहीं होगा।
9 केरल कांग्रेस विधायक उमा थॉमस को कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मंच से गिरने के बाद गंभीर चोटें आई हैं। यह घटना तब हुई, जब वह शनिवार शाम को एक समारोह में भाग ले रही थीं। इस दौरान वह बैरिकेड से टकराने के बाद मंच से 15 फीट नीचे गिर गईं। गिरने के कारण विधायक के सिर और नाक से खून बहने लगा। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद मेडिकल टीम ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर है।
10 BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। बता दें रविवार को पटना में प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया. जिसके बाद आज अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार के कई जिलों में छात्र संगठनों ने रेल चक्का जाम किया. साथ ही आरा और दरभंगा में ट्रेनों को रोक दिया गया.