दिल्ली के पुजारियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये: केजरीवाल 

4PM न्यूज नेटवर्क: दिल्ली में पुजारियों के लिए आप सरकार नई योजना लेकर आई है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज (30 दिसंबर) दिल्ली के मंदिरों में कार्यरत पुजारियों को भी सम्मान राशि देने का बड़ा ऐलान किया है। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि हम मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारे में काम कर रहे ग्रंथियों को सम्मान राशि देने की घोषणा कर रहे हैं। ऐसे में लगभग 18 हजार रुपये हर महीना सम्मान राशि दी जाएगी। आपको बता दें कि इस योजना के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि मंगलवार को मैं, खुद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इसकी शुरूआत करुंगा। फिर हमारे सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में इसका रजिस्ट्रेशन करवाएंगे।  अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 31 दिसंबर से कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी।

https://x.com/AamAadmiParty/status/1873618133354754362

इसके अलावा आप संयोजक ने भाजपा के नेताओं से यह अपील करते हुए कहा कि सीएम महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की तरह वे पुजारियों और ग्रंथियों की योजना का विरोध न करें।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • केजरीवाल ने बताया कि 31 दिसंबर से कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी।
  • अरविंद केजरीवाल ने इस नई योजना के बहाने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा।
  • उन्होंने कहा कि अब बीजेपी इस योजना को बंद नहीं करा सकती।

Related Articles

Back to top button