मेलबर्न में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, सारे दिग्गज फेल, 184 रनों से जीता ऑस्ट्रेलिया

4PM न्यूज नेटवर्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आज (30 दिसंबर) खेला गया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 184 रनों से हार झेलनी पड़ी है। मेलबर्न टेस्ट का नतीजा टीम इंडिया के फेवर में नहीं रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने इसमें 184 रन से बाजी मार ली है, इस बड़ी जीत के साथ ही उसने सीरीज में भी बढ़त बना ली है। दरअसल, मुकाबले में भारत को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह 155 रनों पर ही सिमट गई। इस हार के चलते भारतीय टीम अब सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 84 रनों की पारी खेली, लेकिन तीसरे अंपायर के खराब फैसले ने उनकी इनिंग्स पर विराम लगा दिया। जानकारी के अनुसार अब आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल की जुझारू पारी के बावजूद भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट बचा नहीं सकी। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत का मेलबर्न में हैट्रिक लगाने का सपना बुरी तरह से टूट गया है। इस बार भारतीय टीम जीत के लिए जरूरी 340 रन नहीं बना पाई और हैट्रिक लगाने से चूक गई। एक बार फिर इस मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज फेल हो गए। न रोहित शर्मा का बल्ला चला न विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत का। यशस्वी जायसवाल ने जरूर एक छोर संभाले रखते हुए उम्मीद बंधाई लेकिन उनको साथ नहीं मिला। पहले रोहित शर्मा उन्हें अकेला छोड़ गए। पैट कमिंस ने रोहित को नौ के स्कोर पर आउट किया। पांच गेंद खेलने के बाद राहुल भी कमिंस का शिकार हो गए। विराट कोहली सिर्फ पांच रन ही बना सके।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 474 रन बनाए थे।
  • वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे।
  • भारत की ओर से मेलबर्न टेस्ट में सबसे ज्यादा 9 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए।
  • वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और नाथन लायन ने 6-6 विकेट हासिल किए।

 

Related Articles

Back to top button