12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आप के आरएसएस को लिखे पत्र को लेकर अरविंद केजरीवाल की आलोचना की और इसे पार्टी के आरएसएस विरोधी रुख के विपरीत बताया और यह भी कहा कि भाजपा के अलावा, अगर कोई पार्टी “संघियों” के साथ है, तो वह आम आदमी पार्टी है।
2 बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. आपको बता दें कि पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उन्हें शपथ दिलवाएंगे. आरिफ मोहम्मद खान 30 दिसंबर को पटना पहुंचे थे. जानकारी के लिए बता दें कि 24 दिसंबर 2024 को केंद्र सरकार ने बिहार समेत कई अन्य राज्यों के राज्यपाल बदले थे. केरल के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे आरिफ मोहम्मद खान को अब बिहार की जिम्मेदारी मिली है.
3 गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में पर्यटन में गिरावट की खबरों को खारिज कर दिया है, मुख्यमंत्री ने कहा, ”मैं पूरे देश से लोगों का गोवा में स्वागत करता हूं। दिसंबर का महीना गोवा के लिए बहुत महत्वपूर्ण महीना है। हमेशा की तरह, अंतरराष्ट्रीय त्योहारों से लेकर क्रिसमस और 31 दिसंबर तक विभिन्न त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं। गोवा में नवंबर, दिसंबर और जनवरी के महीने पर्यटकों से भरे रहने वाले हैं।
4 बिहार के सीतामगढ़ी के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। 26 दिसंबर को प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 96 करोड़ की लागत से 53 योजनाओं का शिलान्यास किया था इसमें सड़क निर्माण भी शामिल था। सीएम के शिलान्यास के बाद अब जल्द ही सीतामढ़ी के गांवों में 24 से ज्यादा सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इससे लोगों का आने-जाने में आसानी होगी।
5 खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 37वें दिन भी जारी है। जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला समाजवादी पार्टी के सांसद उत्कर्ष वर्मा और पंजाबी गायक बब्बू मान ने उनसे मुलाकात की। जेजेपी ने केंद्र सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की।
6 बिहार में BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। बता दें कि परीक्षा में कई सेंटर पर गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं लेकिन आयोग इसे मानने को तैयार नहीं है. लगातार अभ्यर्थियों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव, प्रशांत किशोर आदि लगे हैं. हालांकि अब तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है. इस बीच शुक्रवार को बिहार बंद का ऐलान हो गया है.
7 हिमाचल प्रदेश में नए साल से 28000 सरकारी अधिकारियों को बिजली के बिल ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। इसमें 12000 क्लास वन और 16000 क्लास टू के अधिकारी शामिल हैं। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में पिछले महीने हुई बैठक में यह फैसला लिया था। अब इसे लागू कर दिया गया है।
8 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार सामने आ रही हैं और नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप लग रहे हैं। वहीं इसी बीच प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले AAP के पाप गिनते जाएं. इनके पाप इतने हैं कि कड़ी दर कड़ी अरविंद केजरीवाल और उनके साथी कैसे करते हैं, उससे लोगों को रूबरू कराना जरूरी हो गया है.
9 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या में बढ़ोतरी और नये लोगों के नक्सली संगठनों में शामिल नहीं होने के चलते राज्य जल्द ही नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा. फडणवीस ने गढ़चिरौली में कहा कि जिले के दूरदराज इलाकों में नक्सलियों का प्रभाव कम हो रहा है.
10 बांग्लादेश की जेल में बंद हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत पर आज सुनवाई होगी। उनकी जमानत पर चटगांव मेट्रोपॉलिटन सत्र न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई होगी लेकिन चिन्मय कृष्ण दास के वकील रवींद्र घोष कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती हैं। इस कारण उनके हाजिर होने की संभावना बहुत ही कम है। इस बीच कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने न्याय की उम्मीद जताई है।