सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर
4PM न्यूज नेटवर्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी और 5वें टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग की घोषणा की जिसमें मिचेल मार्श को शामिल नहीं किया है। मार्श की जगह धाकड़ ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को पहली बार प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है।
वहीं दूसरी तरफ भारत के लिए यह मैच काफी अहम है, जिसे टीम इंडिया हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी। लेकिन इस बीच खबर सामने आ रही है कि इस मुकाबले से पहले ही भारत को तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आकाशदीप चोटिल हो गए हैं। टीम इंडिया के हेड कोच ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी जानकारी दी है। हेड कोच के मुताबिक, सिडनी टेस्ट में तेज गेंदबाज आकाश दीप नहीं खेल पाएंगे।
स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
मिली जानकारी के अनुसार भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप को पीठ में अकड़न के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट से गुरुवार (2 जनवरी) को बाहर कर दिया गया। भारत के कोच गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आकाश दीप पीठ की समस्या के कारण बाहर हैं। उन्होंने कहा कि पिच को देखने के बाद प्लेइंग इलेवन का फैसला किया जाएगा। 28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दो टेस्ट मैचों में कुल 87.5 ओवर फेंके और जो उनकी पीठ में परेशानी की वजह हो सकती है।
जानकारी के अनुसार आकाश की जगह हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किस गेंदबाज को मौका मिलता है?
महत्वपूर्ण बिंदु
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं।
- पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की थीष एडिलेड में हुए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की।
- गाबा टेस्ट ड्रॉ रहा और फिर मेलबर्न में हुए चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की, इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।