12 बजे तक की बड़ी खबरें यूपी

उत्तर प्रदेश में एनडीए के अंदर सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है... कैबिनेट मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश में एनडीए के अंदर सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है….. कैबिनेट मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल अपनी ही सरकार को चुनौती देते दिख रहे हैं…. तो अब निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने भी बीजेपी के विभीषणों का जिक्र कर नाराजगी जताई है…..

2… उत्तर प्रदेश में एक और नए हाईवे बनाने की तैयारियां शुरु हो गई हैं….. ये हाईव 15 जिलों से होकर गुजरेगा…. जिससे प्रदेश की कनेक्टिविटी सुविधा में और इजाफा होगा….. गोरखपुर से शामली के बीच बनने वाले इस हाईवे से भारत-नेपाल सीमा की निगरानी आसान हो जाएगी…..

3… उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है…… बर्फीली हवाओं की वजह से घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है….. लोग ठंड से बचने के लिए तमाम उपाय अपना रहे हैं…… इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है…. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आज बादल छाए रहने की संभावना है….

4… फिरोजाबाद जनपद के थाना रसूलपुर इलाके के गली नंबर 8 में बजरंग दल की मांग पर आज खोला गया….. यह मंदिर लगभग 50 से 60 साल पुराना बताया जा रहा है…. बजरंग दल की मांग पर फिरोजाबाद जिला प्रशासन…. और थाना रसूलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर का ताला खुलवाया….. यह मंदिर लगभग 60 साल पुराना है…..

5… अपना दल (कमेरावादी) की वरिष्ठ नेता और विधायक डॉ पल्लवी पटेल ने पूर्व ओएसडी राज बहादुर पटेल को डीपीसी को लेकर कारण बताओ नोटिस देने पर मंत्री आषीश पटेल पर निशाना साधा….. और कहा कि यदि पिछड़ा वर्ग के लोगों को इसी तरह से प्रताड़ित किया जाता रहा तो इसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी…..

6… उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल और सरकार के कुछ अधिकारियों के बीच अनबन थमने का नाम नहीं ले रहा है….. आशीष पटेल ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट कर अपने विरोधियों पर हमला बोला है…. और कहा है कि कर्मियों के प्रमोशन की पूरी प्रक्रिया अधिकारियों की देखरेख में हुई है…..

7… अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरा होने पर 11 से 13 जनवरी तक भव्य ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ उत्सव मनाया जाएगा….. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को रामलला का अभिषेक कर उत्सव का शुभारंभ करेंगे….. इस अवसर पर भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम… और ‘श्रीराम राग-सेवा’ का आयोजन होगा….

8… महाकाल गिरी बाबा मध्य प्रदेश से महाकुंभ में पहुंचे हैं…. और उन्होंने अपने संकल्प के लिए पिछले 9 सालों से अपना एक हाथ ऊपर उठाकर रखा है…. बाबा ने गौ रक्षा और धर्म रक्षा के लिए आजीवन संकल्प ले रखा है…. इन 9 सालों में उन्होंने एक बार भी हाथ नीचे नहीं किया न ही नाखून कटवाए….

9… बरेली में एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था….. रिश्वत वाले नोट थाने में रखे गए थे….. लेकिन कोर्ट में जब सुनवाई हुई तो हेड कॉन्स्टेबल ने उन नोटों की जगह दूसरे नोट पेश किए…. जब उन नोटों के बारे में पूछा गया तो उसने दावा किया कि वो नोट चूहों ने कुतर दिए…..

10… बहुजन समाज पार्टी मायावती के जन्मदिन पर मिशन 2027 की शुरुआत करेगी….. इस मिशन के जरिए बीएसपी यूपी में अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को फिर से हासिल करने कोशिश करेगी….. इस मिशन के जरिए पार्टी के पुराने नेताओं की वापसी की मुहिम भी चलाई जाएगी…..

 

Related Articles

Back to top button