2 बजे तक की बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद से बीजेपी में सियासी घमासान जारी है.... बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से शुरू हुई...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद से बीजेपी में सियासी घमासान जारी है…. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से शुरू हुई… और संगठन बनाम सरकार की लड़ाई कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है… डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भले ही कैबिनेट की बैठकों से लेकर कुंभ तैयारी को लेकर ही समीक्षा मीटिंग से दूरी बनाए हुए हों…. लेकिन बीजेपी संगठन के साथ तालमेल बैठाकर चल रहे हैं….

2… फोन नहीं उठाने वाले अफसरों पर होगी कड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में फोन नहीं उठाने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होगी…. बता दें अधिकारियों के फोन न उठाने की पार्टी के सांसदों और विधायकों ने सीएम योगी के सामने शिकायत की है… कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं…. आपको बता दें कि अधिकारियों के साथ बैठक में उनकी ही पार्टी के नेता ने कहा कि सरकारी ऑफिसों में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है…. अधिकारी अपना सरकारी मोबाइल नंबर ही नहीं उठाते…. वहीं अब तो छोटे वाले सरकारी बाबू तक ऐसा करने लगे हैं….

3… सांसद चंद्रशेखर आज़ाद का बड़ा बयान

आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने बजट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि… अगर हमें बजट में अपना हिस्सा नहीं मिलेगा…. तो हम अपनी बात रखेंगे और इसका विरोध करेंगे… वहीं जिन्हें इंसान ही नहीं माना गया…. उन्हें (एससी और एसटी) क्या दिया जाएगा….

4… सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रावण मास के दौरान काशी आने वाले बाबा के भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए…. और उन्हें किसी भी दशा में परेशानी का सामना न करना पड़े…. वहीं प्रमुख शिवालयों सहित पूरे शहर में चाक चौबंद साफ-सफाई के साथ ही प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सकीय सुविधा आदि की व्यवस्था की जाए….

5… 5 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल हुए गिरफ्तार

उन्नाव तहसील में किसान से लेखपाल विकास वर्मा ने जमीन की वारासत के नाम पर 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी… वहीं पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत एन्टी करप्शन लखनऊ मंडल कार्यालय में दर्ज कराई…. बता दें कि शिकायत पर एन्टी करप्शन टीम ने सफीपुर तहसील से लेखपाल को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है…

6… रामसूरत राजभर ने सुनाई खरी खरी

उत्तर प्रदेश की सियासत में लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद अब भाजपा नेताओं को वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की चिंता सताने लगी है… वहीं इसका एक नमूना आजमगढ़ में नजर आया… जहां समीक्षा बैठक करने जब सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे…. उसके बाद भाजपा से विधानपरिषद के सदस्य रामसूरत राजभर ने खरी खरी सुना दी…

7… कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा आरोप

केंद्रीय बजट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि… यह बजट जनता को भ्रमित करने वाला बजट है…. वहीं रोजगार और महंगाई की बात इस बजट में नहीं है…. हाईवे तो हमेशा बनता है टूट रहा है… ये बिहार को दे ,या यूपी को दे… मुझे नहीं लगता है यूपी के लिये कुछ हुआ है… यह बजट यूपी में कुछ नहीं है….

8… पुजारियों के लिए जारी रोस्टर पर रोक

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर के पुजारियों के लिए जारी किए गए रोस्टर पर रोक लगा दी गई है… आपको बता दें कि पुजारी पहले की तरह ही रामलला की पूजा करेंगे… जानकारी के अनुसार रोस्टर पर पुजारियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी…

9… प्रदर्शन की तैयारी में जुटे शिक्षक संगठन

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की डिजिटल अटेंडेंस स्थगित कर दी गई है…. बीते मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ हुई वार्ता में तय हुआ था… कि इसके लिए विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाई जाएगी… लेकिन एक सप्ताह बाद भी कमेटी का गठन नहीं हुआ है…. जिससे शिक्षक परेशान हैं…. वहीं शिक्षक संगठन फिर से 29 जुलाई को प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए हैं…

10… दुकानों से गायब होने लगे नाम

मुजफ्फरनगर में खाद्य पदार्थ की दुकानों पर नाम प्रदर्शित करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम रोक का असर कांवड़ मार्ग पर देखने को मिल रहा है… जहां अधिकतर दुकानदारों ने नाम वाले फ्लैक्स उतार दिए हैं… बत दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का असर पुरकाजी से खतौली के भंगेला तक नजर आया…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button