5 बजे तक की बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद से बीजेपी में सियासी घमासान जारी है.... बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से शुरू हुई...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि… ये बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी आम बजट 2024-25…. 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है…

2… अखिलेश यादव ने बजट को लेकर कसा तंज

केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि… इस बजट में युवाओं के रोजगार के लिए कुछ नहीं है…. और अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये बजट भी नाउम्मीदगी का ही पुलिंदा है…. शुक्र है इंसान इन हालातों में भी जिंदा है…

3… ये बजट भी पुराने ढर्रे पर है- मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्रीय बजट 2024 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी… और उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का ये बजट भी पुराने ढर्रे पर है…. ये बजट अच्छे दिन की उम्मीद वाला कम और मायूस करने वाला ज्यादा है… आपको बता दें कि देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और पिछड़ापन… तथा यहां के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान और उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति और नीयत का अभाव है…

4… डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बजट पर दी प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि… यह सबका साथ, सबका विकास वाला बजट है… वहीं इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है…. युवाओं, महिलाओं और नौकरीपेशा लोगों के लिए सरकार ने कई घोषणाएं की हैं…

5… डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने बजट पर दी प्रतिक्रिया

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट शानदार, जानदार है…. वहीं यह बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए समर्पित है…. इस बजट में देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक मजबूत नींव रखने का काम किया गया है…

6… एल्विश यादव से प्रवर्तन निदेशालय ने की पूछताछ

कोबरा कांड में मशहूर यू-ट्यूबर एल्विश यादव से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पूछताछ की… बता दें कि ईडी ने उसे बीती 8 जुलाई को तलब किया था…. हालांकि विदेश में होने की वजह से उसने मोहलत मांग ली थी… आपको बता दें कि इससे पहले ईडी के अधिकारी एल्विश के करीबी मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया समेत तीन लोगों से पूछताछ कर चुके हैं…

7… योगी सरकार के दावे की फिर खुली पोल

संतकबीरनगर के कलेक्ट्रेट परिसर में एक महिला ने अपने ऊपर डीजल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया…. वहीं मौके पर मौजूद दूसरे लोगों ने किसी तरह महिला को कब्जे में लेकर उसे नियंत्रित किया… आरोप है कि महिला अपने जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत… और अधिकारियों से कब्जा मुक्त करवाने की फरियाद लेकर लंबे समय से दौड़ रही थी…

8… अखाड़ा परिषद की योगी सरकार से मांग

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद ने योगी सरकार से एक अलग मांग की है… बता दें कि महाकुंभ में ढोंगियों को रोकने के लिए पहचान पत्र बने…. वहीं अखाड़ा परिषद के महामंत्री ने कहा कि सरकार महाकुंभ में संतों-कल्पवासियों को नेम प्लेट जारी करे….

9… एससीआर में पांच लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य

नोएडा के बाद राज्य राजधानी क्षेत्र और बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण उद्योगों के सबसे बड़े गढ़ के रूप में विकसित होंगे… जिसको लेकर सरकार ने अगले दो वर्ष में एससीआर में पांच लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है….. इसके लिए सभी एजेंसियों उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण को भूमि अधिग्रहण के निर्देश दिए गए हैं….

10… बजट में किचन का ध्यान नहीं रखा गया- डिंपल

केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर होना चाहिए था…. लेकिन कुछ भी नहीं है…. किचन का ध्यान नहीं रखा गया है… क्योंकि सरकार मंहगाई के बारे में कोई कदम नहीं उठाना चाह रही है….

 

Related Articles

Back to top button