5 बजे तक की बड़ी खबरें

यूपी की कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कुल 10 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः यूपी की कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कुल 10 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई…… इस बैठक में राज्य के विकास, कृषि, उद्योग, दुग्ध उत्पादन, नगर विकास….. और ग्रामीण पंचायतों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए…… खास बात यह रही कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर कैबिनेट द्वारा अभिनंदन प्रस्ताव भी पारित किया गया……

2… रायबरेली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कासिम नकवी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर सहारनपुर के औरंगजेबपुर गांव का नाम बदलने की मांग की है…… वे चाहते हैं कि गांव का नाम किसी आक्रांता के बजाय वीर अब्दुल हमीद या अशफाक उल्ला खान जैसे क्रांतिकारी के नाम पर रखा जाए……

3… यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बस में पांच लोग जिंदा जल गए….. इस घटना में सामने आया है कि आग लगने के बाद भी बस एक किलोमीटर तक दौड़ती रही….. प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि किसी को चेतावनी नहीं मिली…… कोई इमरजेंसी अलर्ट नहीं बजा….. और न ही ड्राइवर ने किसी यात्री को जगाने की कोशिश की…… वह खुद बस से कूदकर भाग गया….. नींद में डूबे यात्री आग की चपेट में आ गए…..

4… उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अर्टिगा कार…… और तेज रफ्तार ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई….. इस हादसे में आठ अन्य घायल भी हुए हैं….. ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए….. और पूरी गाड़ी पिचक गई थी…..

5… उत्तर प्रदेश में पांच महीने के इंतजार के बाद आखिरकार बुधवार को हज कमेटी का गठन कर दिया गया है….. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए 13 सदस्यों को उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति को नामित किया है…… हज कमेटी से पूर्व मंत्री मोहसिन रजा बाहर हो गए हैं….. और उनकी जगह पर योगी सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद आंसारी की एंट्री हुई है……

6… कानपुर में बिल्हौर नगर पालिका में बुलाई गई बजट बैठक में जमकर हंगामा हुआ….. बैठक के दौरान वार्ड नंबर-1 के सभासद ने सारी हदें पार कर दीं….. और उन्होंने नगर पालिका के बाबू जितेंद्र सिंह को बोतल मार दी…… इतना ही नहीं वह टेबल पर चढ़कर मारपीट की धमकी देने लगे और कहा-चीर डालूंगा…..

7… उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नकली दवाओं…… और खाद्य सामग्री में मिलावट को सामाजिक अपराध करार देते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं…… जिसके बाद अब इन मिलावटखोरों की तस्वीरें चौराहों पर लगाई जाएंगी…… योगी सरकार के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है….. और उन्होंने बीजेपी को ऐसे लोगों के पोस्टर नहीं बल्कि आईना लगाना चाहिए….. जिससे ऐसे अपराधियों की तस्वीर उन्हें ख़ुद ही दिख जाएगी…….

8… उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और किशोरियों को कुपोषण से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है…… सरकार ने “अनुपूरक पुष्टाहार योजना” को मजबूत करने के लिए 51.89 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि जारी की है…… यह राशि नैफेड के जरिए मिल रहे खाद्य पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतों को देखते हुए दी गई है….. इससे यह सुनिश्चित होगा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से मिलने वाला पौष्टिक भोजन किसी भी हाल में रुके नहीं…..

9… उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री….. अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया…… बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव रामशरण नागर के आवेदन पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) रवि कुमार सागर की अदालत ने मंगलवार को सूरजपुर कोतवाली पुलिस को अमरेंद्र प्रताप सिंह…… और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया…..

10… उत्तर प्रदेश के बलिया के बीजेपी नेता और सहकारी चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…… इसमें वह महिला डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकत करते नजर आ रहे हैं….. बवाल मचने पर बब्बन सिंह ने सफाई दी है…. साथ ही स्थानीय विधायक केतकी सिंह….. और उनके पति पर साजिशन वीडियो को वायरल करवाने का आरोप लगाया है….. जिसपर अब केतकी सिंह ने प्रतिक्रिया दी है…..

 

Related Articles

Back to top button