6 बजे तक की बड़ी खबरें
दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार से जुड़े सीबीआई केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई....
4 पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार से जुड़े सीबीआई केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई…. फिलहाल, हाईकोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर फैसला 29 जुलाई को आएगा…. बता दें ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पहले ही जमानत दे दी है…
2… चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जनसुराज से संपर्क रखने वाले नेताओं पर राष्ट्रीय जनता दल ने कार्रवाई की है… बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने अपने पांच नेताओं पर कार्रवाई की है… इन सभी पर पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप है…. जिसके चलते राजद ने इन्हें छह साल के लिए निष्कासित किया है…
3… कर्नाटक के भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ को चावल चोरी मामले में गिरफ्तार किया गया है… बता दें कि यह मामला कर्नाटक सरकार की अन्न भाग्य योजना से जुड़ा है… पुलिस ने भाजपा नेता को उनके आवास से गिरफ्तार किया… वहीं पुलिस ने इससे पहले मणिकांत टैगोर को पूछताछ के लिए समन जारी किया था… लेकिन भाजपा नेता पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे….
4… गुजरात के दो जिलों में सफल पायलट प्रोजेक्ट के बाद… गुजरात सरकार सहकारिता में सहयोग योजना को अब सभी जिलों में लागू करने की तैयारी कर रही है… बता दें कि गुजरात सरकार ने पहले राज्य के दो जिलों बनासकांठा और पंचमहल में इस प्रोजेक्ट को लागू किया था… और इन दोनों जिलों में इसे खासी सफलता मिली है।…
5… यूपी बीजेपी में संगठन और सरकार के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है…. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी को घेरा है… सपा मुखिया ने कहा है कि कुर्सी की लड़ाई में इन्होंने पूरा प्रशासन खत्म कर दिया है… सीएम खुद स्वीकार कर रहे हैं की दलाली हो रही है…
6… लखनऊ में हिंदू महासभा ने खुलकर तौकीर रजा के बयान का विरोध किया है…. और सीएम योगी से रजा की संपत्तियों की जांच की मांग की है… और हिंदू महासभा ने कहा कि अगर मौलाना हिंदू युवक और युवतियों का धर्म परिवर्तन करेंगे…. तो ऐसे में हम भी मुस्लिम लड़के और लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराएंगे… और ईंट का जवाब पत्थर से देंगे…
7… विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभारी मंत्रियों से मुलाकात की… और उन्होंने हर एक ग्रुप से अलग-अलग उनके क्षेत्र का हाल जाना… इस बैठक में मुस्लिम उम्मीदवारों का मुद्दा भी उठा… वहीं मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई कि क्या मुस्लिम बहुल विधानसभा सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी उतार सकते हैं….
8… भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान (सरकार से बड़ा संगठन होता है) से पार्टी के अंदरखाने भड़की सियासी आग की आंच दिल्ली तक पहुंच गई है… वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद… और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को दिल्ली बुलाकर बात की…
9… यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई…. जिसमें सरकार और संगठन के लोग शामिल हुए… बता दें कि बैठक में एक सीट की जिम्मेदारी तीन मंत्रियों को दी गई हैं… वहीं बैठक के बाद बाहर निकले कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई… और सभी की जिम्मेदारी तय की गई…
10… देश में हुए आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बंगाल में करारी हार का सामना करना पड़ा था…. इस बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा की राज्य कार्यकारिणी बैठक के दौरान एक विवादित बयान दिया है… और उन्होंने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास नहीं कहेंगे… हम कहेंगे जो ‘हमारे साथ हैं, हम उनके साथ हैं….