6 बजे तक की बड़ी खबरें यूपी

संसद के शीतकालीन सत्र के तहत सोमवार को एक बार फिर दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः संसद के शीतकालीन सत्र के तहत सोमवार को एक बार फिर दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई…. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बहस की शुरुआत की…. राज्यसभा में विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान पर चर्चा की शुरुआत की…. मल्लिकार्जुन खरगे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए कहा कि ‘हम म्यूनिसिपैलिटी स्कूल में पढ़े हैं…. उन्होंने JNU से पढ़ाई की है…. उनकी अंग्रेजी अच्छी हो सकती है…. लेकिन करतूत अच्छी नहीं है….

2… उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा को लेकर कहा कि संभल में 1947 से लेकर अबतक 209 हिंदुओं की निर्मम हत्या की गई…. जो लोग आज संभल में मारे गए लोगों के लिए घड़ियालू आंसू बहा रहे हैं…. उन्होंने इन हिंदुओं के लिए कभी दो शब्द नहीं कहे…. उन्होंने कहा कि संभल हिंसा में शामिल एक भी दोषी बचेगा नहीं…. सीएम ने इस दौरान संभल में अबतक हुए दंगों का पूरा इतिहास याद दिलाया….

3… चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के लांज में लगी तस्वीर बदल दी गई है…. जिसके ऊपर सियासत तेज हो गई हैं….. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इसको सेना का अपमान बताया है…. और सेना की वो तस्वीर फिर से लगाने की मांग की है…. जिसपर सेना ने जवाब देते हुआ कहा है कि तस्वीर को उसके सबसे सही स्थान पर लगा दिया गया है…..

4… इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज शेखर कुमार यादव ने 8 दिसंबर को मुस्लिम समुदाय को लेकर एक विवास्पद बयान दिया था….. मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने और बहुसंख्यक शासन तथा समान नागरिक संहिता के विषयों का हवाला देने वाली जस्टिस यादव की कथित टिप्पणियों की राजनीतिक…. और कानूनी हलकों में तीखी आलोचना हुई थी…. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिसंबर को जस्टिस यादव के बयान का ब्यौरा तलब किया था…. वहीं इस मामले में आगामी कोलैजियम बैठक 17 दिसंबर को होने की संभावना है….

5… दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है और सियासी वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है…. सीएम आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनको वोट मत देना क्योंकि एक सलवार कमीज से, एक शॉल से और 500 रुपये से पांच साल का गुजारा नहीं चलता है…. सीएम आतिशी ने आगे कहा कि पांच साल का गुजारा अगर चलता है…. तो वो अरविंद केजरीवाल जी के कामों से चलता है….

6… महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार शाम हो गया है…. इस बार बीजेपी कोटे से 19, एकनाथ शिंदे की शिवसेना से 11 और अजित पवार के एनसीपी खेमे से 9 मंत्रियों बनाए गए हैं…. देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल में कई दिग्गज नेताओं को जगह नहीं मिल पाई है…. महाराष्ट्र सियासत के ओबीसी चेहरा माने जाने वाले छगन भुजबल को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने को लेकर राजनीति गरमा गई है….

7… सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को समाज में महिलाओं, बच्चों और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण देने के लिए दिशानिर्देश तैयार करने के मांग वाली याचिका पर विचार करने पर सहमत हो गया…. न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों को नोटिस जारी किया… और इस संबंध में जवाब मांगा है….

8… फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ के तौर पर सिर्फ एक मुस्लिम चेहरे को जगह दी गई है… जबकि एकनाथ शिंदे सरकार में दो मुस्लिम मंत्री थे….. शिंदे कोटे से ढाई साल तक मंत्री रहे अब्दुल सत्तार को फडणवीस कैबिनेट में जगह नहीं मिल सकी है….. ऐसे में सवाल ये उठता है कि फडणवीस सरकार के एकलौते मुस्लिम मंत्री हसन मुश्रीफ कौन है और उनका सियासी सफर कैसा रहा….

9… महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें सोमवार को पेश कीं….. जिनमें मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन योजना के लिए 1,400 करोड़ रुपये का प्रावधान है…. मंत्री उदय सामंत ने ये अनुपूरक मांगें पेश कीं…. जो सरकार द्वारा बजटीय आवंटन के लिए मांगी गई अतिरिक्त धनराशि हैं….

10… बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार की ओर से वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक पेश करने का स्वागत किया है…. और उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव होने से बसपा पर कम बोझ पड़ेगा…. जल्दी चुनाव आचार संहिता न लगने से जनहित के कार्य भी ज्यादा नहीं प्रभावित होंगे…. इस मुद्दे की आड़ में राजनीति करना ठीक नहीं है…. सभी पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश व जनहित में कार्य करना चाहिए….

 

 

 

Related Articles

Back to top button