5 बजे तक की बड़ी खबरें यूपी

उत्तर प्रदेश स्थित संभल में 46 वर्ष बाद मंदिर मिलने की घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश स्थित संभल में 46 वर्ष बाद मंदिर मिलने की घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है…. उन्होंने संभल की घटना पर कहा कि इस तरह की ड्राइव आप भारत में कहीं भी कर दें…. आपको मंदिर मिल जाएगा…. हमें इतिहास में नहीं भविष्य के बारे में बात करनी चाहिए…. आज उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव हो रहा है… हमें उसके बारे में बात करनी चाहिए….

2… यूपी के संभल में जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है….. जिसकी जद में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का पुश्तैनी मकान भी आ गया है…. प्रशासन ने निर्माणधीन मकान को बिना नक्शे के बनाने के मामले में दूसरा नोटिस भी भेज दिया है…. इससे पहले पांच दिसंबर को पहले नोटिस भेजा गया था…. प्रशासन ने एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है….

3… लखीमपुर खीरी जिले में सड़क निर्माण में किस तरीके की अनियमितता बरती जा रही है…. इसकी पोल खुद बीजेपी के विधायक ने खोल दी…. क्वालिटी चेक करने के लिए जैसे ही विधायक जी गैंती उठाकर सड़क पर मारी… सड़क के नीचे डामर-गिट्टी जगह मिट्टी नजर आने लगी….

4… यूपी में नोएडा प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी रविंद्र सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं…. और उन्हें लेकर एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं…. रविंद्र यादव के नोएडा और इटावा स्थित आवास पर रविवार को विजिलेंस की टीम ने छापा मारा था…. बताया गया कि रविंद्र यादव जिस घर में रह रहे हैं…. उसकी कीमत 16 करोड़ से अधिक है….. जहां सुख-सुविधाओं की चीजों पर उन्होंने 37 लाख रुपये खर्च किए हैं…. छापेमारी में 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला….

5… प्रयागराज में अगले महीने यानी जनवरी 2025 में होने वाले कुंभ के लिए बाबाओं का जमावड़ा शुरू हो गया है….. ऐसे ही एक बाबा कुंभ नगरी प्रयागराज में पहुंच गए हैं…. जिन्हें लोग पर्यावरण बाबा के नाम से जानते हैं…. कुंभ मले के दौरान ये बाबा श्रद्धालुओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे… और उपहार में पौधे देंगे….

6… उत्तर प्रदेश के बनारस से जनरल स्टोर की आड़ में ड्रग्स बेचने का काम चल रहा था…. जिसका भंडाफोड़ नारकोटिक्स विभाग ने किया है…. नारकोटिक्स टीम ने जनरल स्टोर के दुकानदार को 1.01 किलोग्राम प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है…. इसकी कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है…. आरोप है कि स्टोर पर BHU के छात्रों को ड्रग्स बेचे जा रहे थे….

7… राजधानी लखनऊ में विधानभवन घेराव की तैयारियां पुख्ता करने के लिए रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जाकर बैठक की…. शहर कांग्रेस उत्तरी के पदाधिकारियों को बुलाया गया था….. इसमें सामने आया कि पदाधिकारी करीब 1500 कार्यकर्ताओं के साथ 18 दिसंबर को होने वाले घेराव प्रदर्शन में शामिल होंगे….

8… प्रदेश में बिजली बिल बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना रविवार से शुरू हो गई है… 31 दिसंबर तक पंजीयन करने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट मिलेगी…. सोमवार से सभी उपकेंद्रों पर जाकर पंजीयन कराया जा सकेगा….

9… बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी अपने ही बेसिक शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठाते हैं…. इस संबंध में नाराज मंत्री ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के आदेश जारी किया है…. मंत्री की ओर से विभाग में पत्र पहुंचा…. तो विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी हैरान रह गए….

10… बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार की ओर से वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक पेश करने का स्वागत किया है…. और उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव होने से बसपा पर कम बोझ पड़ेगा…. जल्दी चुनाव आचार संहिता न लगने से जनहित के कार्य भी ज्यादा नहीं प्रभावित होंगे…. इस मुद्दे की आड़ में राजनीति करना ठीक नहीं है…. सभी पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश व जनहित में कार्य करना चाहिए….

 

 

 

Related Articles

Back to top button