9 बजे तक की बड़ी खबरें

प्रियंका गांधी वाड्रा के पहले भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "यह बहुत अच्छा भाषण था...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः प्रियंका गांधी वाड्रा के पहले भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “यह बहुत अच्छा भाषण था… उन्होंने सरकार के सामने सारे तथ्य रखे और बताया कि कैसे संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है… हम उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हैं।”

2 बीआरएस नेता के कविता ने तेलंगाना तल्ली प्रतिमा को लेकर तेलंगाना में कांग्रेस सरकार की आलोचना की और दावा किया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री निरर्थक तरीके से काम कर रहे हैं।  “तेलंगाना में कांग्रेस सरकार की ओर से तेलंगाना तल्ली प्रतिमा से बथुकम्मा को हटाकर तेलंगाना संस्कृति को कमजोर करने का एक व्यवस्थित दृष्टिकोण है। उन प्रतीक चिन्हों पर बहु-आयामी हमला हो रहा है जो कभी तेलंगाना आंदोलन के दौरान लोकप्रिय थे… हम मांग करते हैं कि लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

3 डॉ. एस जयशंकर ने नई दिल्ली में भारत-यूएई संयुक्त आयोग की बैठक के 15वें सत्र को संबोधित किया। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “यूएई भारत के लिए निवेश का शीर्ष स्रोत है। हम संयुक्त अरब अमीरात में बढ़ते भारतीय निवेश को भी पहचानते हैं, जो मध्य पूर्व, यूरोप और अफ्रीका के लिए व्यापार केंद्र के रूप में इसकी रणनीतिक स्थिति का लाभ उठा रहा है। हमारे ऊर्जा निगम ने हाल ही में हस्ताक्षरित दीर्घकालिक तेल और गैस अनुबंधों को और समेकित किया है।

4 पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया। उनकी गिरफ्तारी पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। इस मामले पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा है कि पहले उन्हें पता लगाने दिया जाए इसके बाद ही वह कुछ कह पाएंगे।

5 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2025 के प्रयागराज महाकुंभ के उद्घाटन के मद्देनजर पीएम मोदी का आगमन सभी सनातन धर्म अनुयायियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम की प्रेरणा, मार्गदर्शन और आदर्शों से 2019 कुंभ में श्रद्धालुओं को अक्षयवट के दर्शन मिले. “2025 के प्रयागराज महाकुंभ के उद्घाटन के मद्देनजर प्रधानमंत्री का आगमन सभी सनातन धर्म अनुयायियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आज यहां हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन होने जा रहा है.

6 BPSC परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक की अफवाह के चलते कुछ छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कोई प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ था। गलतफहमी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। बीपीएससी को पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है। उन्होंने कहा लगभग 300-400 बच्चों ने परीक्षा का बहिष्कार किया। भगदड़ के दौरान एक परीक्षार्थी की तबियत भी बिगड़ गई।

7 आप विधायक विधायक नरेश बाल्यान को संगठित अपराध के एक मामले में दिल्ली की अदालत ने फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्हें मकोका मामले में 7 दिन की पुलिस हिरासत के बाद अदालत के सामने पेश किया गया था। इससे पहले उन्हें जबरन वसूली मामले में जमानत मिली थी लेकिन क्राइम ब्रांच ने उन्हें मकोका के मामले में गिरफ्तार कर लिया था।

8 महिला चिकित्सक  के साथ दरिंदगी की घटना में गिरफ्तार आरजी कर मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष व टाला थाना के पूर्व प्रभारी को अभिजीत मंडल को सियालदह कोर्ट स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत ने जमानत दे दी। न्यायाधीश ने कहा कि घटना के 90 दिन बाद भी सीबीआइ चार्टशीट दाखिल नहीं कर पाई है।

9 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव चलते हुए गुरुवार को महिला सम्मान योजना का ऐलान कर दिया. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं अब इसके रजिस्ट्रेशन को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा अपडेट दिया है.  सीएम आतिशी ने कहा, “इस वादे को पूरा करने में हमारे विरोधियों ने कोई कमी नहीं छोड़ी. इसे रोकने के लिए सारे षड्यंत्र रचे, लेकिन हम इसे शुरू कर रहे हैं.

10 ऑटो चालकों के लिए ऐलान के बाद कई ऑटो चालकों ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. पार्टी के दिल्ली प्रदेश संगठन मंत्री और ऑटो विंग के प्रभारी गौरव सिंह ने सबको पार्टी की पट्टिका और टोपी पहनाकर आप परिवार में शामिल कराया. इस दौरान ऑटो चालकों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की उनके हितों में की गई पांच घोषणाओं से उनमें बेहद उत्साह है.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button