9 बजे तक की बड़ी खबरें

दिल्ली विधानसभा चुनाव तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं इसी बीच राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली विधानसभा चुनाव तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं इसी बीच राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलै है।  उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी तरह से चुनाव जीतना चाहती है, चाहे बेईमानी से ही क्यों न हो। लेकिन, दिल्ली की जनता ऐसा नहीं होने देगी। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उन्होंने जो हथकंडे अपनाए थे। हम उन्हें उस हथकंडे का इस्तेमाल करके यहां जीतने नहीं देंगे।

2 आम आदमी पार्टी नेता रीना गुप्ता ने कहा कि बीजेपी नई दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए षडयंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को पता है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ वे किसी को भी खड़ा कर दें वो हारने वाला है। इसी वजह से बीजेपी ने षडयंत्र रचा है लोगों के वोट डिलिट करवाने का और फर्जी लोगों के वोट बनवाने का।

3 कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान पर कहा कि “निगमबोध घाट पर कब ऐसा हुआ कि किसी पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार हुआ। हम कम बोले क्योंकि मौका ऐसा नहीं था… निगम बोध घाट पर आप एक पूर्व प्रधानमंत्री की अंत्योष्ठी कर रहे हैं?… ऐसी जगह उनकी अंत्योष्ठी होनी चाहिए थी जहां पर उनका स्मारक बनाया जा सके।

4 बंगलुरु में ठेकदार सचिन पांचाल की आत्महत्या के बाद राजनीति गरमाती जा रही है। बीजेपी ने कर्नाटक में ठेकेदार की आत्महत्या मामले में मल्लिकार्जुन खरगे पर साधा निशाना साधा है और ठेकेदार की आत्महत्या के लिए खरगे के बेटे और राज्य मंत्री प्रियांक को जिम्मेदार बताया है। बीजेपी ने कहा कि क्या संविधान खरगे के परिवार पर नहीं लागू होता है।

5 राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि “हम नए पर्यटन स्थलों का विकास करने जा रहे हैं, और मौजूदा स्थलों की ब्रांडिंग और सुविधाओं में सुधार करेंगे… हम चाहते हैं कि राजस्थान, भारत आने वाले वैश्विक पर्यटकों के लिए शीर्ष स्थान बने… यह खुशी का अवसर है कि भारत में दूसरी बार हो रहे IIFA पुरस्कार इस बार जयपुर में होंगे।”

6  केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं। साथ ही उन्होंने आप पर कल्याणकारी योजनाओं को लेकर दिल्ली की जनता को ठगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।

7 उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने नये साल में कानून-व्यवस्था बनाये रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि किसी भी चीज के बावजूद व्यक्तिगत जश्न को नहीं रोका जा सकता. उन्होंने कहा कि ‘नए साल के लिए हम जश्न को खुशी से नहीं रोक सकते, हम व्यक्तिगत जश्न को नहीं रोक सकते, हमने सरकारी कामकाज और कार्यालयों के लिए शोक की घोषणा की है।

8 पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने पश्चिम बंगाल में फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामलों के बारे में जो जानकारी दी है, । उनका कहना है कि इस संबंध में पुलिस सक्रिय रूप से कार्यवाही कर रही है और कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। कोलकाता पुलिस पहले से ही पासपोर्ट के मामलों की गहरी जांच कर रही है और इसके लिए कुछ आदेशों में संशोधन की प्रक्रिया चल रही है।

9 देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके स्मारक बनाने का मुद्दा खूब गरमा गया है। इसी मुद्दे को लेकर पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए राजघाट परिसर में स्मारक बनाने का आग्रह किया।

10 नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज नया इतिहास बन गया। एयरपोर्ट पर आज पहले कमर्शियल विमान की लैंडिंग हुई। इसके लिए पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। एयरपोर्ट पर इस विमान की लैंडिंग इस लिए भी खास है क्योंकि यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए अहम विमानन परियोजना मानी जा रही है। इससे रोजगार में भी वृद्धि होगी।

 

 

Related Articles

Back to top button