07 बजे तक की बड़ी खबरें
1 महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज हैं, ऐसे में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। इसी बीच अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर दिए जा रहे निमंत्रण पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, “कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता है. कुंभ में लोग अपने आप आस्था से आते हैं. मैं किसी के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता. हमने अपने धर्म में सीखा और पढ़ा है कि ऐसे आयोजनों में लोग खुद आते हैं. जो करोड़ो लोग आएंगे क्या उन्हें निमंत्रण दिया जाता है? ये सरकार अलग है.”
2 साल 2024 में काशीवासियों को कई हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात मिली। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के चालू होने से पूर्वांचल के युवा खिलाड़ियों को एक प्लेटफाॅर्म मिला। इसके अलावा करखियावं में दुग्ध प्रसंस्करण इकाई के चालू होने से आसपास के कई जिलों में दूध का कारोबार करने वालों को राहत मिली।
3 धार्मिक स्थलों को चमकाने में जुटी योगी सरकार ने मैनपुरी में लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र सत्य कैलाश आश्रम और तुलसीदास मंदिर के सौंदर्यीकरण व पर्यटक सुविधाओं के विकास के लिए लगभग 2.61 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. इसमें से 1.65 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है. इन योजनाओं के पूरा होने से श्रद्धालुओं से काफी सहूलियत होगी.
4 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें आगामी महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। प्रत्येक 12 वर्ष पर आयोजित होने वाला महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। बता दें कि महाकुंभ 2025 की तैयारियों में योगी सर्कार कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती।
5 राज्य सड़क निधि से बस्ती मंडल की चार प्रमुख सड़कें नौ करोड़ 23 लाख से बनेंगी। लोक निर्माण विभाग के आगणन-प्रस्ताव पर शासन ने बजट स्वीकृत कर दिया है। उत्तर प्रदेश शासन के उप सचिव राजेश प्रताप सिंह ने प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति की जानकारी दी है।
6 महाकुंभ में पहली बारी यूपी टूरिज्म ड्रोन शो का आयोजन करने जा रहा है। संगम नोज पर होने वाले इस शो में लगभग 2000 लाइटनिंग ड्रोन प्रयाग महात्म्य और महाकुंभ की पौराणिक कथाओं का प्रदर्शन करेंगे। प्रयागराज में मंदिरों गंगा के घाट पार्क से लेकर सड़कों फ्लाईओवरों का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यह महाकुंभ को और भी खास बना देगा।
7 आईआईटी कानपुर की छात्रा से यौन शोषण मामले में आरोपों से घिरे एसीपी मोहसिन खान की पीएचडी का नामांकन भी अब संस्थान ने रद्द कर दिया है. प्रशासनिक अफसरों ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. यूपी पुलिस की ओर से जारी एनओसी को भी वापस ले लिया गया है. मोहसिन ने आईआईटी के पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था. आरोपों के बाद से ही एसीपी सुर्खियों में हैं.
8 मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत हरदोई में युवाओं के लिए स्वरोजगार का सुनहरा मौका दिए है। जिसमें बिना गारंटी 5 लाख रुपये तक का ऋण 4 साल तक कोई ब्याज नहीं देना होगा। इतना ही नहीं 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान भी मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन करें और अपना उद्यम शुरू करें। 21 से 40 साल के युवाओं के लिए यह शानदार अवसर है।
9 यूपी के गाजीपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गाजीपुर के नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ के समीप कपड़े की दुकान में अज्ञात बदमाशों ने एक किन्नर को गोली मार कर हत्या की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश ने कुल चार राउंड फायरिंग की थी।
10 इटावा के राम मनोहर लोहिया पार्क में घूमने वालों के लिए नए साल से एंट्री फीस लगेगी। प्रतिदिन 5 रुपये महीने का पास 100 रुपये और साल का पास 1000 रुपये रखा गया है। उद्यान विभाग का कहना है कि इससे पार्क का रखरखाव और विकास होगा। जिले के कुछ प्रतिष्ठित लोगों ने एंट्री फीस का विरोध किया है।