9 बजे तक की बड़ी खबरें
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधा। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी के मेनिफेस्टो के अन्दर था...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधा। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी के मेनिफेस्टो के अन्दर था और कई बार प्रधानमंत्री जी ने खुद ये बात कही थी कि 2022 तक देश में सबको पक्का मकान मिल जाएगा। जिसमें 3 साल गुजर चुका है। क्या दिल्ली में केंद्र सरकार ने सबको पक्का मकान दे दिया? अभी तक नहीं दिया।
2 जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बर्फ हटाने के अभियान पर बात की और कहा कि प्रशासन स्थिति से निपट रहा है। “हम स्थिति से निपट लेंगे। पिछली बार के अनुभव के बाद हम अच्छी तरह से तैयार हैं… हम वह सब कर रहे हैं जो हम कर सकते हैं। उमर अब्दुल्ला ने कहा, पिछले साल की तुलना में इस बार बिजली आपूर्ति बेहतर है। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी सरकार को विभिन्न स्थानों से हमलों की रिपोर्ट मिल रही है और कहा कि पूरी तरह से सामान्य स्थिति बहाल नहीं हुई है.
3 प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रतिक्रिया दी। अनिल राजभर ने कहा कि तैयारियां अंतिम चरण में है। अब सरकार, प्रशासन और जनता को 13 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। मेहमानों और श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारियां पूरी हो गयी हैं।
4 सरकारी भर्ती में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है….. राहुल ने कहा कि पहले तो भर्ती नहीं निकलती और भर्ती निकल भी जाए तो परीक्षा समय पर नहीं होती….. परीक्षा हो तो पेपर लीक करवा दिए जाते हैं…. और जब युवा न्याय मांगते हैं तब उनकी आवाज को बेरहमी से कुचल दिया जाता है….. बीजेपी युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही.
5 दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बड़ा बयान दिया है….. और उन्होंने कहा है कि उनके लिए एक सीट महत्वपूर्ण नहीं है….. बल्कि हर एक सीट महत्वपूर्ण है….. सचदेवा का कहना है कि सभी 70 सीटें उनकी प्राथमिकता हैं….. पत्रकारों से बातचीत के दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है…… मुझे 70 सीटों पर चुनाव लड़ना है….. मेरे लिए कोई एक सीट महत्वपूर्ण नहीं है…. सभी 70 सीटें मेरी प्राथमिकता हैं….
6 महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख मर्डर केस को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने बड़ी मांग की है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सीआईडी को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की जांच में सामने आई डिटेल्स का खुलासा करना चाहिए. अंबादास दानवे ने दोहराया कि हत्या के मामले और संबंधित जबरन वसूली मामले, जिसमें एनसीपी के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को गिरफ्तार किया गया है, दोनों में मुकदमा बीड जिले के बाहर चलाया जाना चाहिए.
7 डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। साल 2002 के रणजीत सिंह हत्या मामले में उनकी बेल के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसके बाद अदालत ने नोटिस जारी किया है। इस अपील में साल 2002 के हत्या मामले में उन्हें बरी किए जाने के खिलाफ अपील की गई है।
8 भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर पिछले कुछ समय से तेवर नरम होते दिख रहे थे लेकिन चीन की हालिया कार्रवाइयों से एक बार फिर दोनों देशों के बीच तलवारें खिचती नजर आ रही हैं। भारत ने चीन की ओर से नए काउंटी बनाने के फैसले का जबरदस्त विरोध किया है और कहा है कि वह अवैध कब्जे को कभी स्वीकार नहीं करेगा।
9 क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट ने 10 मिनट में एंबुलेंस पहुंचाने की सर्विस शुरू करने का एलान किया है। इस मामले पर अब केंद्र सरकार की भी प्रतिक्रिया आई है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मामले में कंपनी से अपील की है। गौरतलब है कि इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अलग-अलग राय जाहिर की थी।
10 पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नदियों को आपस में जोड़ने की योजना पर कहा कि इस योजना की व्यापक समीक्षा और गहन जांच की जरूरत है। इससे पर्यावरण पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस प्रकार की परियोजनाएं कृषि उत्पादकता और मानसून के पैटर्न पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं।