9 बजे तक की बड़ी खबरें
कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की…
4पीएम न्यूज नेटवर्कः कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की… इस दौरान कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, “यह मेरा पांचवां चुनाव है। 30 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को ‘अस्थायी’ कहेगा…”
2 दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। आदेश में कहा गया है कि आईएस अधिकारी अजीमुल हक को दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जा सकता है। अजीमुल हक फिलहाल दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य (प्रशासन) के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
3 AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विभिन्न स्थलों पर खुदाई कराने की मांग को लेकर अदालतों का दरवाजा खटखटाने के लिए भाजपा, संघ परिवार और देश भर में उनके सहयोगियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वे सवाल कर रहे हैं कि क्या कुछ जगहें मस्जिद या दरगाह हैं और कहा कि अगर प्रधानमंत्री चाहें तो यह सब रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों से भाजपा सत्ता में है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि सात से अधिक मस्जिदें और दरगाहें उत्तर प्रदेश में स्थित हैं, जहां भाजपा सरकार है।
4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जनवरी को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को एक चादर सौंपी थी, जो 13वीं सदी के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के ‘उर्स’ के अवसर पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाती है. ये चादर आज केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के हाथों अजमेर शरीफ पहुंच चुकी है. किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाई और दुआ मांगी. वहीं अब इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
5 आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी वालों ने दो साल तक लाखों झुग्गी-झोपड़ी वालों को उजाड़ा न होता तो झुग्गी प्रवास की जरूरत ही नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि बीजेपी को झुग्गी प्रवास की जरूरत इसलिये हो रही है कि क्योंकि वो अपने पापों का प्रायश्चित कर रहे हैं।
6 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच मनजिंदर सिंह सिरसा को बीजेपी ने राजौरी गार्डन से प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने पर उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि परिश्रमी कार्यकर्ताओं के बल पर राजौरी गार्डन में कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से खुद को मुक्त करना चाहती है.
7 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘शीशमहल’ पर अपना तंज कसते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कुछ बच्चे मुझसे मिलने मेरे घर आए। मैंने उनसे पूछा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए क्या किया है? उनमें से एक बच्चे ने कहा कि उन्होंने अपने लिए एक बड़ा शीश महल बनवाया था। जब उन्होंने राजनीति में आए, कहते थे सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, सरकारी बंगला नहीं लेंगे, आज दिल्ली वालों के पैसे से शीश महल बना लिया, केजरीवाल जी आपको हिसाब देना होगा।
8 मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भोपाल में एक विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां दिव्यांगों को निःशुल्क ई-साइकिलें वितरित की गईं। इस पहल का उद्देश्य शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को समर्थन और सशक्त बनाना, उन्हें गतिशीलता और स्वतंत्रता के साधन प्रदान करना है।
9 समाजवादी पार्टी के नेता फखरूल हसन चांद ने कहा है कि पीडीए किस तरीके से मजबूत हो, संगठन कैसे मजबूत हो साथ ही जो नाइंसाफी देश में प्रदेश में पिछड़ों के खिलाफ हो रही है इसको लेकर पीडीए पंचायत 26 जनवरी से शुरू होगी। इसलिए समाजवादी पार्टी अपने संगठन को दुरूस्त करने के साथ-साथ जो आने वाले कार्यक्रम हैं उनको लेकर बैठक कर रही है।
10 बीजेपी नेता, योगेंद्र चंदोलिया ने प्रधानमंत्री के आपदा वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली के दस साल को नजदीकी से देखा है और उन्होंने दस साल के शासन को आपदा के साथ कंपेयर किया है। उन्होंने कहा कि दस साल में दिल्ली के ढ़ाई करोड़ लोग आपदा के शिकार थे। प्रधानमंत्री जी ने दस साल का विश्लेषण कर दिया।