07 बजे तक की बड़ी खबरें

1 मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का सियासी पारा हाई चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या के मिल्कीपुर में थे। लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद सीएम योगी का मिल्कीपुर का यह पांचवा दौरा था। कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान सीएम योगी ने उन्हें जीत का मंत्र भी दिया। सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि वे सभी मतदाताओं के संपर्क में रहें और अपनी योजनाओं का बखान भी करते रहें। माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव के साथ मिल्कीपुर के भी उप चुनाव का डंका बज सकता है।

2 उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने एसटीएफ पर जान का खतरा बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने इस मामले में सरकार से कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अगर मंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप सही हैं तो उन्हें बर्खास्त किया जाए। वहीं अगर मंत्री सही हैं तो वह खुद मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दें।

3 आचार्य प्रमोद कृष्णम ने वक्फ बोर्ड पर बात करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने ओवैसी के बयानों को लेकर कहा, ‘कभी बाबर की आत्मा, कभी जिन्ना का जिन्न आ जाता है’. इसके साथ ही आचार्य प्रमोद ने सनातन के महत्व के बारे में भी बताया.

4 समाजवादी पार्टी के नेता फखरूल हसन चांद ने कहा है कि पीडीए किस तरीके से मजबूत हो, संगठन कैसे मजबूत हो साथ ही जो नाइंसाफी देश में प्रदेश में पिछड़ों के खिलाफ हो रही है इसको लेकर पीडीए पंचायत 26 जनवरी से शुरू होगी। इसलिए समाजवादी पार्टी अपने संगठन को दुरूस्त करने के साथ-साथ जो आने वाले कार्यक्रम हैं उनको लेकर बैठक कर रही है।

5 यूपी के हरदोई जिले में तैनात शिक्षामित्रों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। शासन की ओर से जारी की गई नई स्थानांतरण नीति के तहत अब शिक्षामित्र अपने ही जिले में ट्रांसफर करा सकेंगे। इससे करीब सात सौ से अधिक शिक्षामित्रों को लाभ होगा। वर्तमान में जिले में 3625 शिक्षामित्र विभिन्न विद्यालयों में तैनात हैं।

6 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर दी जा रही हर एक धमकी को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है. धमकी के बावजूद महाकुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु की जल, थल और नभ से सुरक्षा करेंगे. महाकुंभ में सात लेयर सुरक्षा व्यवस्था होगी. हमने सभी तैयारी पूरी कर ली है।

7 उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण आज लोक संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेरठ पहुंचे. जहाँ उन्होंने सीएम योगी के कामों की सराहना की और साथ ही कहा कि शिक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है. जीवन में किसी भी बेटी या बेटे को आगे बढ़ना तो शिक्षा ग्रहण करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हुआ है।

8 एमएलसी धर्मेद्र राय ने महाकुंभ के दृष्टिगत ट्रैफिक की उचित व्यवस्था बड़े वाहनों के पार्किंग के लिए जमीनों का चिह्नित करने व रोहनिया बाजार में सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित व्यापारियों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की बात कही। सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में उचित पात्रों का चयन का सुझाव दिया गया।

9 उत्तर प्रदेश के जौनपुर की अटाला मस्जिद मामले में क्षेत्राधिकार को लेकर विवाद जारी है। वक्फ अटाला मस्जिद ने सिविल जज कोर्ट के आदेश के खिलाफ जिला जज कोर्ट में निगरानी याचिका दायर की थी। इस पर वादी स्वराज वाहिनी ने आपत्ति जताई है। जिला जज ने सुनवाई के लिए 18 फरवरी की तारीख तय की है।

10 यूपी के वाराणसी में 34 साल पुराने ट्रेन पर पथराव के मामले में बड़ा फैसला सामने आया है। दादर-वाराणसी ट्रेन पर पथराव और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में छह लोगों पर मुकदमा चल रहा था। हालांकि मुकदमे की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से एक भी गवाह पेश नहीं किया जा सका। जिसके चलते सभी छह आरोपितों को दोषमुक्त कर दिया।

Related Articles

Back to top button