9 बजे तक की बड़ी खबरें

बीजापुर आईईडी विस्फोट में शहीद हुए आठ जवानों को आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रद्धांजलि दी है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बीजापुर आईईडी विस्फोट में शहीद हुए आठ जवानों को आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रद्धांजलि दी है। दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान सीएम साय ने शहीद जवानों के परिवार से मुलाकात कर शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कन्धा दिया।

2 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निजी लाभ के लिए दूसरों के बहकावे में आने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर प्रश्न खड़ा होता है और चार लोग उन्हें चला रहे हैं। तेजस्वी ने यह भी कहा कि मंत्री और अधिकारी भी मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं करते।

3 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीबीआई के भारतपोल पोर्टल की लॉन्चिंग की. गृह मंत्रालय ने इंटरपोल की तर्ज पर देश में ‘भारतपोल’ की शुरुआत की है. साइबर क्राइम, फाइनेंशियल क्राइम, इंटरनेशनल क्राइम के मामलों में भारतपोल पोर्टल के जरिए जांच में तेजी आएगी और रियल टाइम जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी. यह पोर्टल सीबीआई के अधीन काम करेगा, लेकिन इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि राज्यों की पुलिस किसी वांटेड क्रिमिनल या भगोड़े के संबंध में इंटेलिजेंस इनपुट के लिए इस पोर्टल की मदद से सीधे इंटरपोल की मदद ले सकेगी.

4  किसानों के मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आमने-सामने नज़र आए। शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली सरकार, खासकर दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हमला किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “…मैंने अभी कृषि मंत्रियों की बैठक बुलाई, दिल्ली में कोई कृषि मंत्री नहीं है। किसानों की फसल खराब हो जाती है इसके लिए फसल बीमा योजना है लेकिन दिल्ली में फसल बीमा योजना नहीं है, यह योजना अधिकांश राज्यों में लागू है..

5 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कैबिनेट मंत्रियों की बैठक हुई। बता दें कि ये बैठक मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में की गई। जहां सीएम ने मत्रियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की। साथ ही राज्य के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए।

6 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर नए आपराधिक कानूनों के संबंध में गृह विभाग की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों का प्रदेश में प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने कहा राज्य सरकार प्रदेश में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने और जनता को भयमुक्त माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

7 आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि “जिसने काम किया है उसे वोट दो और जिसने काम रोके हैं उनको वोट नहीं दीजिए… दिल्ली पुलिस ने अभी तक रमेश बिधूड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं की है। अब क्या चुनाव आयोग उन पर कार्रवाई करेगा… अगर रमेश बिधूड़ी पर FIR दर्ज हो जाती है तो मैं मान सकता हूं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष है।”

8 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो कांग्रेस कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए काम करेगी। “मैं दिल्ली के 1.25 करोड़ लोगों को बधाई देना चाहता हूं। उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. कांग्रेस आपको खराब कानून व्यवस्था, जहरीली गैस, बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने जा रही है…कांग्रेस आपको एक स्थायी मुख्यमंत्री और दिल्ली की जनता को एक स्थायी समाधान देने जा रही है..

9 मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रत्याशियों को चेतावनी दी है कि वे चुनाव प्रचार के दौरान बच्चों को शामिल न करें। साथ ही महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी करने से बचें। दिल्ली विधानसभा चुनावों के एलान हो चुका है और मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

10 चुनावी तारीखों के ऐलान होने के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि जिस दिन दिल्ली के चुनावों की तारीखों की घोषणा होती है, उससे पिछली रात को भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री आवास है, जो मुझे सीएम होने के नाते आवंटित हुआ है। भाजपा ने मुझे उस आवास से तीन महीने में दूसरी बार निकालकर बाहर कर दिया। चिट्ठी भेजकर सीएम आवास का आवंटन रद्द कर दिया। एक चुनी हुई सरकार की मुख्यमंत्री से आवास छीन लिया। तीन महीने पहले भी उन्होंने यही किया था।

 

Related Articles

Back to top button