7 बजे तक की बड़ी खबरें

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के 11 दिन बाद एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठे हैं.... कांग्रेस सांसद ने 2024 के नतीजे आने के बाद पहली बार ईवीएम पर टिप्पणी की है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह समेत आठ लोगों के खिलाफ सीबीआई ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है… राजधानी स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने यूपी सरकार की सिफारिश पर इस प्रकरण की जांच अपने हाथों में ली है… बता दें कि देश भर में निवेशकों की रकम हड़पने को लेकर केडी सिंह के खिलाफ सीबीआई पहले भी मुकदमे दर्ज कर चुकी है…

2… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद, विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया है कि वे विकास… और जन कल्याण के कार्यों की सतत निगरानी करें… सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में पात्रों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को तत्पर रहें… विकास कार्यों के नए प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराएं…

3… मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में संभल तिराहा पर नया पुलिस सहायता केंद्र प्रारंभ हो गया है…. एसएसपी हेमराज मीना ने फीता काटकर सहायता केंद्र का उद्घाटन किया है… इस मौके पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया भी थे…

4… यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली महंगी होने जा रही है… ऐसा बिजली की दर बढ़ाकर नहीं बल्कि फीडर बदलने से होगा…. प्रदेश के कई ग्रामीण फीडरों को अब शहरी फीडर में बदला जाएगा… ऐसे में संबंधित इलाके के उपभोक्ताओं को करीब दो रुपया प्रति यूनिट महंगी दर पर बिजली मिलेगी…

5… रामनगरी में लंबे समय से कदम दर कदम जकड़ी यातायात प्रतिबंध की बेड़ियां अब काफी हद तक हटा दी गई हैं… प्रशासन और पुलिस ने कई तरह की सुरक्षा बंदिशों में ढील दी है… टेढ़ी बाजार चौराहे से बैरियर हटा दिए गए… यहां से राम जन्मभूमि पथ के पास श्रीराम अस्पताल तक चार पहिया वाहनों को प्रवेश मिलने लगा है…वहीं अब रामघाट चौराहे पर भी वाहनों को नहीं रोका जाएगा…

6… रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने युवती की मौत मामले में जांच के नाम पर मनमानी की सारी हदें पार कर दीं…. बेटी की मौत के बाद परिजनों ने बहुत गुहार लगाई गई… लेकिन एसीएमओ ने जांच न करके मामला रफादफा कर दिया… वहीं शिकायत पर सीएम योगी ने गंभीर रुख अपनाया है… और मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी एनकेएस चौहान ने बीती 9 जून को मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं….

7… जमीन संबंधी मामले में 15 दिन बाद भी पुलिस और राजस्व अफसरों की उदासीनता से आहत चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरी खास निवासी घनश्याम… और उनकी पुत्री प्रीति ने चौरीचौरा तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की…

8… कानपुर में ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही की बदतमीजी का वीडियो वायरल हो रहा है… वीडियो में एक ट्रैफिक सिपाही एक कार चालक को बेवजह गाली देते.. और थप्पड़ लगाते दिख रहा है… यह वीडियो वायरल होने के बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है… बता दें कि आरोपी पुलिस थाना सचेंडी में ट्रैफिक सिपाही है…

9… उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे… जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत स्वयंसेवकों के शिविर में भाग ले रहे हैं… यूपी में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में लगे झटके को देखते हुए भागवत और आदित्यनाथ के बीच मुलाकात को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं… दोनों नेताओं की मुलाकात शनिवार को होनी थी…. जिसे दो बार दोपहर और फिर शाम तक के लिए स्थगित कर दिया गया….

10… कानपुर क्राइम ब्रांच के एक दारोगा का नाम लिखते हुए एक्स अकाउंट पर एक शख्स ने धमकी भरा पोस्ट किया… और पोस्ट लिखा था कि सीएम योगी की दारोगा आरिफ हत्या कर देगा…. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की… और ऐसा पोस्ट लिखने वाले आरोपी को प्रयागराज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया… बताया जाता है कि ऐसा करने से पहले उसने दारोगा को फोनकर गाली भी दी थी….

Related Articles

Back to top button