9 बजे तक की बड़ी खबरें

शिव सेना UBT नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य पूंजीपतियों के लिए हैं लेकिन किसी को यह नहीं भूलना चाहिए...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः शिव सेना UBT नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य पूंजीपतियों के लिए हैं लेकिन किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि लोगों ने विश्वाश करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का नेता चुना हैं। हमें सबकुछ छोड़कर उनका सम्मान करना चाहिए।लेकिन इसके अलावा, पिछड़ा वर्ग, गरीब वर्ग, किसान वर्ग, महिला वर्ग और युवा वर्ग सभी असंतुष्ट हैं।

2 दिल्ली में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी को अब नगर निगम  में भी बड़ा झटका लगा है. आप के तीन पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। दरअसल, आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों में एंड्रयूज गंज से अनीता बसोया, आरके पुरम से धर्मवीर और चपराना से निखिल शामिल हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

3 वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुसलमानों के बीच फैली अफवाहों पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक का मकसद मुसलमानों की संपत्तियों की रक्षा करना है न कि उन्हें हड़पना। उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू समेत कई मुस्लिम सांसदों ने भी इस विधेयक का समर्थन किया है। यह विधेयक मुस्लिमों के हित में है।

4 केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे। पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से यहां आना चाहते थे। इसके अलावा उन्होंने महाकुंभ के लिए सीएम योगी की व्यवस्थाओं की सराहना की. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैं अपने परिवार के साथ पूरी श्रद्धा के साथ यहां आया हूं… हम लंबे समय से यहां आना चाहते थे… मैं भगवान से सभी को आशीर्वाद देने की प्रार्थना करता हूं… आयोजन के पैमाने के बावजूद व्यवस्था अद्भुत रही है।

5 छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजी काफी चौंकाने वाले आये हैं। बता दें कि चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 सीटें जीत ली हैं जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया. यह नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत है. बीजेपी ने रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, चिरमिरी, धमतरी, राजनांदगांव, अंबिकापुर, जगदलपुर और कोरबा में मेयर का चुनाव जीत लिया है. इन सभी स्थानों पर कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही.

6 संभल जिले में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने 7 निरीक्षकों और 39 चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। सत्यम बालियान को एकता चौकी मुकेश कुमार को पंजू सराय पवित्र परमार को नई सराय और विवेक दहिया को चिमियावली भेजा गया है। गुन्नौर में अखिलेश प्रधान को थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस फेरबदल से पुलिस प्रशासन को मजबूत करने की योजना है।

7 हिमाचल प्रदेश को जल्द ही एक नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है। साल 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष पद काफी अहम माना जा रहा है। वर्तमान अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य डॉ. राजीव भारद्वाज व राज्यसभा सदस्य डॉ. सिकंदर कुमार के साथ ही विधायक त्रिलोक जम्वाल का नामों पर चर्चा की जा रही है।

8 बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने जनता की गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल शीश महल बनाने में किया। इसके लिए केजरीवाल ने पैसे का काफी हेर-फेर किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में जो इंक्वायरी हुई है उसका स्वागत है अब केजरीवाल को जवाब देना होगा कि कैसे उन्होंने शीश महल बनवाया।

9 पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री अमेरिका गए थे वहां पर उन्होने जंजीरों में बांधकर भारत डिपोर्ट किए गए भारतीयों के बारे में राष्ट्रपति ट्रम्प से काई बात नहीं की ये कहीं ना कहीं बेहद अफसोसजनक बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस पर ऐतराज करना चाहिए था कि भारतीय नागरिकों के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी फैसले किए वो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में किए हैं।

10 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के ‘पंजाब को बदनाम करने’ वाले बयान पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि जिन पंजाबियों को संयुक्त राज्य अमेरिका से अवैध रूप से निर्वासित किया जा रहा है, वे धोखाधड़ी एजेंटों और धोखाधड़ी के शिकार हैं, पंजाब में विफल AAP सरकार।

 

 

Related Articles

Back to top button