नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, मचा हड़कंप  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: नई दिल्ली से दुःखद खबर सामने आ रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 यात्रियों की दम घुटने से मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ के कारण हुई, जहां महाकुंभ चल रहा है। 15-20 मिनट के अंदर ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया, क्योंकि यात्री आगे की ओर भागने लगे, जिससे कई लोग हताहत और घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर कुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ क्षमता से बहुत ज्यादा हो गई थी। बताया जा रहा है ये यात्री प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। घटना में गंभीर रुप से घायल लोगों का दिल्ली के LNJP अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं, किसी ने भी बताया कि हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर हुआ तो किसी ने पुल पर भगदड़ की बात कही है। कोई कह रहा है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म चेंज होने के अनाउंसमेंट के कारण अफरा-तफरी मची तो किसी ने कहा कि किसी तरह का कोई अनाउंसमेंट नहीं हुआ, लोग दूसरे प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन को देखकर उसकी ओर भागने लगे।

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर पीएम मोदी तक इस हादसे पर शोक जता चुके हैं, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस मामले में केंद्र सरकार को भी घेरा है, उन्होंने रेलवे की बदइंतजामी पर भी सवाल खड़े किए हैं।

दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल की एक कर्मचारी गीता ने बताया कि ’10 से 10.30 बजे यहां 15 डेड बॉडी लाई गई,10 से 12 घायल थे। इसमें तीन बच्चों की लाशें भी थी। मरने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 14 महिलाओं की मौत हुई है, 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग अपनी जान बचाने के साथ-साथ परिजनों और चाहने वालों को भीड़ में से बाहर निकाल रहे हैं। भगदड़ हादसे में 18 लोगों की जान चली गई है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जताया शोक

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि ‘रेलवे स्टेशन पर लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ, मैं इस दुखद क्षति के लिए अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

 

एक पीड़ित ने बताया कि इस अफरातफरी में उसकी मां की मौत हो गई। उसने बताया, ‘हम छपरा (बिहार) जा रहे थे, लेकिन भीड़ में मेरी मां की जान चली गई। लोग एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे।’ उसने आगे बताया कि डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुःख

15 लाशें हमने खुद उठाई’

घटना स्थल पर मौजूद एक कुली ने बताया, ‘प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को 12 नंबर प्लेटफॉर्म से 16 नंबर पर कर दिया तो लोग 16 नंबर प्लेटफॉर्म पर भागने लगे। ऐसे में पुल और एस्केलेटर पर लोग फंस गए. हमनें खुद ने 15 लाशें लोड की हैं। प्रशासन के बहुत कम लोग थे, प्रशासन ने आग का समझ कर आग की दमकल गाड़ियां भेज दी।

https://x.com/ANI/status/1890949985812025792

 

Related Articles

Back to top button