9 बजे तक की बड़ी खबरें
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' से एक पोस्ट किया गया है..... इसमें वक्फ बिल को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला गया है.....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ से एक पोस्ट किया गया है….. इसमें वक्फ बिल को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला गया है……. बीजेपी पर निशाना साधते हुए लालू की ओर से कहा गया….. कि मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों….. और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं….. अन्यथा अकेला ही काफी था……
2… विपक्षी सांसद संसद परिसर में बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे….. इस दौरान लोकसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जबलपुर से एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है….. जहां विश्व हिंदू परिषद द्वारा दो ईसाई पिताओं पर बेरहमी से हमला किया गया….. जिस तरह से भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों पर हमला कर रही हैं….. हम इस मुद्दे पर संसद से बाहर चले गए और प्रदर्शन कर रहे हैं…..
3… लोकसभा में पारित वक्फ संशोधन विधेयक पर आजाद समाज पार्टी-कांशी राम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि….. कल जो पार्टियां मुस्लिम आरक्षण के बारे में बात करती थीं…… और मुसलमानों को मुख्यधारा में लाने की बात करती थीं……. उन्हीं पार्टियों ने मुसलमानों को धोखा दिया….. और विधेयक का समर्थन किया…… वे अब बेनकाब हो गए हैं…… हम अदालत जाएंगे और विरोध करने के लिए सड़क पर उतरेंगे……..
4… वक्फ बिल मामले पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अब्बास हैदर ने कहा कि वक्फ बिल तो प्रस्तुत हो गया…… पर जब वक्त आएगा तो बीजेपी किस बिल में घुसेगी…… इसका जवाब उन्हें देना चाहिए….. और उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वक्फ बिल के नाम पे समाज का ध्रुवीकरण….. और बीजेपी की वोटो की राजनीति को चमकाने का प्रयास किया जा रहा है….. ये किसी से छुपा नहीं है…… अब्बास हैदर ने कहा कि बीजेपी इसमें कभी भी कामयाब होने वाली नहीं है…..
5… केंद्र सरकार द्वारा पेश वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर मौलाना कल्बे जवाद ने कड़ी निंदा की है…… और उन्होंने इसे गैर-संवैधानिक और मुस्लिम विरोधी करार देते हुए कहा कि यह बिल मुस्लिम समुदाय के धार्मिक अधिकारों का हनन करता है……. मौलाना ने सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया….. और सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही….. और उन्होंने नीतीश कुमार पर भी गद्दारी का आरोप लगाया…..
6… राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने महाराष्ट्र में बैंकों में मराठी भाषा के अनिवार्य उपयोग को लेकर जोरदार आंदोलन छेड़ा है……. मुंबई और अन्य शहरों में मनसे कार्यकर्ताओं ने बैंकों में प्रदर्शन किए….. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने की बात कही…… जबकि कांग्रेस ने आंदोलन का समर्थन किया…..
7… उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ संशोधन विधेयक की कड़ी निंदा की है….. और उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा की यह चाल वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा करने…… और आगे चलकर मंदिरों, गुरुद्वारों….. और गिरजाघरों की जमीन पर भी कब्जा करने की है….. ठाकरे ने कहा कि यह विधेयक गरीब मुसलमानों के हितों के विरुद्ध है….. और भाजपा अपने उद्योगपति मित्रों को जमीन देने के लिए यह कर रही है……
8… सहारा इंडिया भुगतान मुद्दे पर संसद परिसर में सीपीआई-एमएल….. और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रदर्शन किया….. इस दौरान सभी हाथों में पोस्टर-बैनर लिए नजर आए….. और जमकर नारे लगाते नजर आए…..
9… वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने अपने रुख में बदलाव किया है….. पहले इस बिल का विरोध करने वाली पार्टी ने अब अपने सांसदों को इस पर वोटिंग के दौरान स्वतंत्र निर्णय लेने की अनुमति दे दी है….. BJD ने स्पष्ट किया है…. कि पार्टी इस बिल पर कोई व्हिप जारी नहीं करेगी….. और राज्यसभा में उसके सांसद अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर अपनी मर्जी से मतदान कर सकते हैं…..
10… वक्फ बिल को लेकर जनता दल यूनाइटेड के समर्थन के बाद पार्टी के मुस्लिम नेताओं में असंतोष बढ़ गया है…… इस मुद्दे पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता डॉ. मोहम्मद कासिम अंसारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है….. डॉ. अंसारी जेडीयू के वरिष्ठ नेता रहे हैं….. और बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की ढाका विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार भी रह चुके हैं….. उनके इस्तीफे के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है….. ये फैसला जेडीयू के अंदर असंतोष की ओर इशारा करने वाला है….. खासकर मुस्लिम समुदाय से जुड़े नेताओं में……