रियो डी जनेरियो में ब्राजील पुलिस का बड़ा अभियान, इतने से अधिक लोगों की मौत

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में पुलिस ने अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया है, जिसमें 80 से अधिक लोगों की जान चली गई.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः ब्राजील के रियो डी जनेरियो में पुलिस ने अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया है, जिसमें 80 से अधिक लोगों की जान चली गई. ‘ऑपरेशन कंटेनमेंट’ नामक इस अभियान का लक्ष्य ड्रग तस्करी और संगठित अपराध, विशेषकर कुख्यात ‘कोमांडो वर्मेलो’ गैंग को खत्म करना था.

ब्राजील सुरक्षा एजेंसियों राजधानी रियो डो जेनेरियो में अपराधियों और गैंगिस्टर्स के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया है. इस अभियान में चार पुलिस अधिकारियों और करीब 80 लोग मारे गए हैं. अभियान में इतने बड़ी संख्या में मौतों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल खड़ें किए हैं. मुठभेड़ों की खबरों के बाद से हर किसी को जानने की उत्सुक्ता है कि अचानक से इतना बड़ा अभियान शुरू कैसे हुआ.

मंगलवार को गवर्नर क्लाउडियो कास्त्रो ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि एक बड़े पैमाने पर पुलिस अभियान के तहत 60 कथित अपराधियों को खत्म कर दिया गया है, साथ ही पुलिस ने 250 से ज्यादा गिरफ्तारी और तलाशी वारंट जारी किए हैं. क्लाउडियो कास्त्रो ने आगे कहा कि 81 लोगों को हिरासत में लिया गया है और हथियार जब्त किए गए हैं.

क्यों शुरू हुआ ये अभियान?
कास्त्रो ने वीडियो भाषण में कहा, “हम क्या चाहते हैं? एक शांत रियो डी जेनेरियो, अपराध मुक्त ब्राज़ील और हम पीछे नहीं हटेंगे, क्योंकि हमारा मानना ​​है कि जितनी ज़्यादा सार्वजनिक सुरक्षा व्यवस्था होगी आप और आपका परिवार उतना ही ज़्यादा आजाद होंगे.

भले ही हताहतों के मामलों में ये अभियान सबसे बड़ा हो पर राजधानी में किसी भी बड़े इवेंट से पहले ऐसे अभियान चलाए जाते रहे हैं. ब्राजील में ऐसे कई गैंग है, जो ड्रग तस्करी, फिरौती और कई कुख्यात कामों के लिए जाने जाते हैं. बता दें, अगले हफ्ते रियो एक प्रमुख जलवायु सम्मेलन, C40 विश्व महापौर शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

यह कार्रवाई नशीले पदार्थों की तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ ऑपरेशन कंटेनमेंट नामक अभियान का हिस्सा थी. इस अभियान में खास निशाना कोमांडो वर्मेलो गैंग था, जिसे रेड कमांड के नाम से भी जाना जाता है. अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया कि अभियान के दौरान कम से कम 42 राइफलें जब्त की गईं हैं.

कोमांडो वर्मेलो को रेकने के लिए शुरू अभियान
कास्त्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इस अभियान का मकसद कोमांडो वर्मेलो के क्षेत्रीय विस्तार का मुकाबला करना और रियो डी जेनेरियो और अन्य राज्यों के आपराधिक नेताओं को पकड़ना है.”

इस अभियान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें लगभग 2500 सुरक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से कुछ बख्तरबंद वाहनों और हेलीकॉप्टरों से लैस थे. यह अभियान का मुख्य केंद्र अलेमाओ और पेन्हा फेवेला परिसर था. ये रियो डी जेनेरियो के बाहरी इलाके हैं, जहां गरीब और घनी आबादी रहती है.

Related Articles

Back to top button