जारी हुआ बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, 86.50 फीसदी छात्र हुए पास

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने आज (25 March) बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.interresult2025.com और https://interbiharboard.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

नतीजे का ऐलान होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट interesult2025.com, interbiharboard.com2025, biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com पर जाकर रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

इस साल कुल 86.50% छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा पास की है। परीक्षार्थियों के बीच कॉमर्स विषय के छात्रों का पास पर्सेंटाइल सबसे अधिक 94.77% रहा है, इसी के साथ बोर्ड ने टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है। आपको बता दें कि साल 2025 की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक हुआ था, जिसमें 1292313 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, इनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के हैं।

ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले interesult2025.com, interbiharboard.com2025 पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर BSEB Bihar Board 12th Intermediate Result लिंक पर जाएं।
  • अब अपना रोल नंबर, रोल कोड और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, और डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।

 

https://www.youtube.com/watch?v=2PjHubp7hM4

Related Articles

Back to top button