03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज विधानसभा में अपनी सरकार का पहला बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने महिला समृद्धि योजना से लेकर आयुष्मान योजना तक कई योजनाओं के लिए बजट प्रस्तावित किया है। इसके साथ ही सीएम ने बुजुर्गों के लिए पेंशन बढ़ाने का एलान किया है। वृद्धा पेंशन स्कीम में 500 रुपये की वृद्धि की गई है। इसके लिए 3227 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके तहत 60 से 70 साल के बुजुर्गों को 2500 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। वहीं, 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को अब 3000 रुपये पेंशन मिलेगी।
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद के मौके पर देश के मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी देने की घोषणा की है जिसके तहत 32 लाख गरीब मुसलमानों को मदद दी जाएगी। इस घोषणा के बाद राजनीति शुरू हो गई है आरजेडी ने इसे पीएम मोदी का चुनावी पैंतरा बताया है। वहीं अब माले ने भी इसे लेकर हमला बोला है। आने वाले दिनों पर इसपर सियासत और तेज हो सकती है।
3 बिहार विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। ऐसे में एक बारे फिर अब भाजपा और कांग्रेस के बीच पोस्टर वार शुरू हो गई है। इसी बीच कांग्रेस की ओर से भी बिहार की एनडीए सरकार पर पोस्टर के जरिए हमला किया गया है. पोस्टर में दो कारों की तस्वीर दिखाते हुए 2005 के मॉडल और 2025 के मॉडल की तुलना की गई है.
4 पंजाब विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की अनुपस्थिति पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि यह एक परिपाटी है कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री राष्ट्रपति या राज्यपाल के अभिभाषण पर हुए बहस को संपन्न करते हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री शहर में थे लेकिन उन्होंने विधानसभा में आने की जहमत नहीं उठाई।
5 वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, “अगर यह सरकार वक्फ में संशोधन कर रही है, तो यह केवल भलाई के लिए है। किसी की धार्मिक स्वतंत्रता नहीं छीनी जा रही है…वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है, धार्मिक निकाय नहीं…ओवैसी देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जेपीसी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को बुलाया था, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया…बिल उनके अपने भले के लिए ही होगा…यह देश के मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को गुमराह करने की कोशिश है।
6 दिल्ली में अब भाजपा की सरकार है। ऐसे में भाजपा नेता आए दिन नए-नए फरमान सुना रहे हैं। वहीं इसी बीच ईद और नवरात्री को लेकर भाजपा के एक विधायक ने बड़ी डिमांड कर दी है। दरअसल पटपरगंज विधानसभा से भाजपा विधायक रवि नेगी ने लोगों से अपील की है कि नवरात्र पर दिल्ली में मीट की दुकानों बंद रखी जाएं क्योंकि नवरात्र आस्था का मामला है. इसके साथ ये भी मांग हो रही है कि ईद पर सिर्फ सिवइयां खाई जाएं मीट नहीं।
7 एक तरफ जहां पंजाब की मान सरकार नशे के खिलाफ एक्टिव मोड में नजर आ रही है। नशे का कारोबार करने वालों के घरों पर बुलडोजर चल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इसका कुछ असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। नशे का कारोबार अभी भी जारी है। वहीं इसी बीच सेंट्रल जेल अमृतसर में पाकिस्तान से चल रहे नार्को टेरर का भंडाफोड़ हुआ है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक अमृतसर में बंद एक कैदी हरभज सिंह उर्फ भेजा इस रैकेट का मास्टरमाइंड है।
8 दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने कहा, “आज भाजपा की दिल्ली सरकार का पहला बजट पेश हो रहा है। लेकिन ये चिंता का विषय है कि बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे ही पूरा नहीं हुआ। इकोनॉमिक सर्वे बजट का आधार होता है। ये बहुत बड़ा सवाल है कि बिना इकोनॉमिक सर्वे के बजट कैसे बनाया गया?
9 कुणाल कामरा विवाद पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “…हमें सोचना चाहिए कि समाज किस दिशा में जा रहा है, जब कोई व्यक्ति सिर्फ़ 2 मिनट की प्रसिद्धि के लिए ऐसा करता है…आप कोई भी हो सकते हैं, लेकिन किसी का अपमान और बदनामी करना…एक व्यक्ति जिसके लिए उसका सम्मान ही सब कुछ है, और आप उसका अपमान और अवहेलना करते हैं…ये लोग कौन हैं, और उनकी साख क्या है? अगर वे लिख सकते हैं, तो उन्हें साहित्य में ऐसा करना चाहिए…कॉमेडी के नाम पर लोगों और हमारी संस्कृति को गाली देना..
10 हरियाणा में आज 12 मार्च को हुए निकाय चुनाव में विजयी उम्मीदवारों ने शपथ ली। पंचकूला के सेक्टर 5 के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि रहे। बता दें कि अंबाला यमुनानगर करनाल पानीपत फरीदाबाद गुरुग्राम हिसार मानेसर सोनीपत और रोहतक के नवनिर्वाचित मेयर ने शपथ ली।