बिहार चुनाव 2025: राहुल गांधी ने बेगुसराय में की जनसभा, PM मोदी पर साधा निशाना

बिहार में पहले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेगूसराय में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा में सुधार, नया विश्वविद्यालय खोलने और वर्गों के लिए सरकार बनाने का वादा किया।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार में पहले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेगूसराय में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा में सुधार, नया विश्वविद्यालय खोलने और वर्गों के लिए सरकार बनाने का वादा किया।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोदी ट्रंप से डरते है, चुनिंदा उद्योगपतियों के नियंत्रण में है और युवाओं को बेरोजगारी के जरिए भटकने की कोशिश कर रहे हैं। जनसभा में उपस्थित जनता और कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए राहुल गांधी ने आगामी चुनाव में जनता से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेगूसराय में कहा, “बिहार में हमारा महागठबंधन सत्ता में आएगा और हम आपको सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करेंगे. मैं आपको व्यक्तिगत गारंटी देता हूं कि जिस दिन केंद्र में महागठबंधन सत्ता में आएगा, हम नालंदा विश्वविद्यालय जैसा अच्छा विश्वविद्यालय खोलेंगे. हम ऐसा विश्वविद्यालय खोलेंगे जहां दुनिया भर से छात्र आएंगे और दाखिला लेंगे.” अपने भाषण में राहुल गांधी ने सरकार में किसी एक जाति के वर्चस्व पर भी बात की उन्होंने कहा कि अगर हम बिहार में सरकार बनाते हैं, तो यह सभी के लिए सरकार होगी, किसी विशेष जाति के लिए नहीं.

ट्रंप से डरते हैं पीएम मोदी
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरते हैं, चुनिंदा उद्योगपतियों ने उन्हें अपने नियंत्रण में कर रखा है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं, उनसे कहिए कि योग कीजिए तो वह कुछ आसन करके दिखा देंगे.

राहुल ने कहा कि 1971 में इंदिरा गांधी जी को अमेरिका ने धमकी दी, लेकिन वे नहीं डरीं और जो करना था, वो करके दिखा दिया. वहीं, जब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने नरेंद्र मोदी से कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बंद कर दो तो मोदी ने दो दिन में ऑपरेशन रोक दिया.

राहुल गांधी आगे कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं से रील देखने को कह रहे हैं, क्योंकि वह ध्यान भटकाना चाहते हैं ताकि वे बेरोजगारी पर सवाल न उठाएं. राहुल गांधी की इस सभा में बड़ी तादाद में युवा पहुंचे थे. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं- BJP ने आपको सस्ता डाटा दिया है ताकि आप रील देखें और रील बनाएं. लेकिन जब आप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील देखते हैं, तो इंटरनेट का पैसा अंबानी को मिलता है. पूरा का पूरा फायदा अंबानी का होता है.

राहुल गांधी ने वादा किया कि जब भी बिहार को उनकी जरूरत होगी वह हाजिर होंगे. उन्होंने कहा कि आपको मुझे बस आदेश देना है कि राहुल यहां आओ, हमें जरूरत है, हमारा काम करो.

Related Articles

Back to top button