बिहार लिख रहा नयी कहानी

विस चुनाव : पहले चरण में बंपर मतदान

  • युवाओं में उत्साह, महिलाओं की लंबी कतारें
  • गांव में वोटिंग चुस्त शहरों में सुस्त
  • राघोपुर से तेजस्वी यादव तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, काराकाट से ज्योति सिंह, भोर से प्रीति किन्नर, मोकामा से अनंत सिंह, अली नगर से मैथिली ठाकुर, छपरा से खेसारी लाल यादव और महुआ से तेज प्रताप यादव की किस्मत दांव पर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। सुबह की हल्की ठंड और मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें। चेहरों पर उम्मीद, निगाहों में भविष्य, और जेब में मतदाता पहचान पत्र। पूरे बिहार का कुछ ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला। बिहार विधानसभा में पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं।
इसमें 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर जनता वोटिंग कर रही है। मतदान का ये चरण राज्य की राजनीतिक दिशा तय करेगा। एनडीए और महागठबंधन की तो जीत-हार लेकिन जनसुराज पार्टी के लिए ये सीटे दशा और दिशा तय करेंगी। पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के 14 मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद होगी।

बेगूसराय आगे पटना में सबसे कम मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। दोपहर 1 बजे तक पूरे बिहार में 42.65 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 11 बजे तक बेगूसराय सबसे ज्याद व पटना में सबसे कम मतदान हुआ। उधर शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता ज्यादा उत्साह से पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे है।

बिहार की किस्मत बदलने का मौका

आज की वोटिंग ने यह साबित कर दिया कि जनता अब सिर्फ दर्शक नहीं बल्कि निर्णायक बन चुकी है। बिहार में इस बार सबसे बड़ी तस्वीर थी युवा मतदाताओं की उमंग और महिलाओं की भागीदारी। कई जिलों में पहली बार वोट डालने पहुंचे युवाओं ने कहा कि हम बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं जाति या जुमले के लिए नहीं। बिहार में आज सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगीं। कुछ जगहों पर तकनीकी दिक्कतें रहीं लेकिन भीड़ ने हिम्मत नहीं हारी। गांवों में महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत पुरुषों से अधिक रही। यह संकेत है कि बिहार की राजनीति अब चौखट से निकलकर चौपाल तक पहुंच रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह ट्वीट कर कहा कि बिहार की जनता का उत्साह बताता है कि एनडीए को बहुमत मिलेगा। वहीं कांग्रेस और राजद ने मतदाताओं से बदलाव के लिए वोट करने की अपील की। तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यह मौका सिर्फ सरकार बदलने का नहीं बिहार की किस्मत बदलने का है।

सेलेब्रिटी भी मैदान में उतरे

बिहार का चुनाव हमेशा से रंगमंच रहा है और इस बार इसमें खेसारी लाल यादव जैसे सितारे भी लोकतंत्र की भूमिका निभा रहे हैं। वोट डालने के बाद खेसारी लाल ने कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण करती है सिर्फ मंदिर जाकर मैं शिक्षक नहीं बनूंगा। यह बयान भीड़ में ताली नहीं सोच में ठहराव लाता है। वहीं रेखा गुप्ता और पुष्कर सिंह धामी जैसे नेताओं ने मतदाताओं से अपील की है कि सरकार चुनने के लिए नहीं बिहार के विकास के लिए वोट करें। यह वही संदेश है जो हर चुनाव में कहा जाता है।

राजनीतिक विरासत की सार्वजनिक मोहर

पटना के वेटनरी कॉलेज बूथ पर जब लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव साथ दिखे,तो मीडिया में माहौल गरम हो गया। यह सिर्फ वोट डालने की तस्वीर नहीं थी यह पिता से बेटे को राजनीतिक विरासत की सार्वजनिक मोहर थी। इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि जनता इस बार हिसाब मांग रही है। अब वो किसी जुमले में नहीं फंसने वाली। उनका आत्मविश्वास इस बात का संकेत है कि महागठबंधन को जमीनी स्तर पर मजबूती महसूस हो रही है।

युवाओं को चाहिए बदला बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में युवा मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। राज्य के कई जिलों में पहली बार वोट डालने पहुंचे युवाओं ने मतदान को गर्व जिम्मेदारी और बेहतर भविष्य की उम्मीद से जुड़ा क्षण बताया। पटना के एक बूथ पर पहली बार वोट देने वाली शीतल ने मतदान केंद्र से बाहर आते हुए कहा कि हां, यह मेरा पहला वोट है और वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह मेरे लिए गर्व का पल है। सारण में पहली बार मतदान करने आए एक युवा मतदाता ने कहा कि वे इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पहले थोड़ा नर्वस था कि प्रक्रिया कैसे होगी लेकिन वोट डालने के बाद बहुत गर्व महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि बिहार के नेता शिक्षा और विकास पर ज्यादा ध्यान दें। बाहर के राज्यों में बिहार को अक्सर गलत नजर से देखा जाता है अब इसे बदलना चाहिए। पहली बार वोट देने वाली मुजफ्फरपुर की अमीदा ने कहा कि उन्होंने बिहार के विकास के लिए मतदान किया है।

Related Articles

Back to top button