पीएम मोदी के दौरे के बाद गरमाई बिहार की सियासत
विपक्ष ने उठाए सवाल, राजद बोली पहले के वादे क्या हुए

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सिवान। जैसे-जैसे बिहार में चुनाव नजदीक आर रहे हैं वहां की सियासत भर गरमा रही है। प्रधानमंत्री पीएम पिछले दो-तीन महीने से राज्य के कई दौरे कर चुके हैं। उनके दौर पर सियासत भी होने लगी है। विपक्ष ने कहा कि चुनाव के चलते बड़े-बड़े वादे करके पीएम यहां से चले जाते हैं फिर भूल जाते हैं।
राजद ने गाने के माध्यम से तंज कसते हुए कहा कि तूम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे। तो कांग्रेस, सुराज पार्टी ने भी उसको आड़े हाथों लिया है। बता दें उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (20 जून, 2025) को बिहार के सीवान में सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में जंगलराज वाले मौका देख रहे हैं। किसी भी तरह फिर से अपने पुराने कारनामे करने का मौका ढूंढ रहे हैं.। बिहार के आर्थिक संसाधनों पर कब्जा करें इसके लिए वे तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। पीएम मोदी ने लोगों से कहा, मेरे बिहार के प्यारे भाइयों-बहनों, आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपको बहुत ही सतर्क रहना है, समृद्ध बिहार की यात्रा पर ब्रेक लगाने के लिए तैयार रहने वाले लोगों को कोसों दूर रखना है।

बिहार में बनेगा मेड इन इंडिया का बड़ा सेंटर : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, राजद-कांग्रेस विकास विरोधी, निवेश विरोधी है. ये लो गुंडाराज, भ्रष्टाचार के पोशाक रहे हैं. नौजवानों ने जंगलराज के किस्से सुने, जनता देख रही है एनडीए कैसा बिहार बना रहा है. बिहार में मेड इन इंडिया का बड़ा सेंटर बनेगा. बिहार के सामान बाहर जाएंगे। मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं। वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते। लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है। पीएम ने कहा, पहले बिहार की आधी से अधिक आबादी बहुत ही अधिक गरीब की श्रेणी में आती थी। अब पौने चार करोड़ साथियों ने खुद को गरीबी से मुक्त किया है। आरजेडी-कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों को घर नहीं मिलता था। अनाज बिचौलिए लूट लेते थे, नौकरी बिना घूस सिफारिश की नहीं मिलती थी। मोदी आपके लिए काम करता रहेगा. चैन से बैठने वाला नहीं।
बिहार के लोगों को एक बार फिर धोखा मिलेगा : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 20 जून को उनके बिहार दौरे से पहले निशाना साधा और कहा कि वह राष्टï्रीय दामाद आयोग (एनडीए) की बैठक में शामिल होने आ रहे हैं। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी रोजगार बांटने, गरीबी खत्म करने या पलायन रोकने नहीं बल्कि बिहार के लोगों को एक बार फिर धोखा देने आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री बताएंगे कि एनडीए का क्या मतलब है। वे दामाद आयोग की बैठक में शामिल होने और शुभकामनाएं देने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं, तो मुझे आश्चर्य है कि वे मंच पर तीनों दामादों को माला पहनाकर स्वागत करेंगे या नहीं। मैं सवाल करता हूं कि संतोष मांझी प्रधानमंत्री को माला पहनाएंगे, अशोक चौधरी के दामाद को या चिराग पासवान के साले को।
दिल्ली-पुणे एअर इंडिया की फ्लाइट से पक्षी टकराया, विमान की वापसी की यात्रा रद्द
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। दिल्ली से पुणे जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में शुक्रवार को पक्षी टकरा गया। इस वजह से एयरलाइन को अपनी वापसी की यात्रा रद्द करनी पड़ी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और पक्षी टकराने का पता पुणे में उतरने के बाद चला।
आगे एयरलाइन ने कहा कि विमान को आगे की यात्रा के लिए रोक दिया गया। इंजीनियरिंग टीम की ओर से विमान की व्यापक जांच की जा रही है। एयरलाइन ने कहा, 20 जून को पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एआई-2470 को पक्षी टकराने के कारण रद्द कर दिया गया है, जिसका पता आने वाली फ्लाइट के पुणे में सुरक्षित उतरने के बाद चला। एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह फंसे हुए यात्रियों के लिए रुकने की व्यवस्था और भोजन उपलब्ध कराने सहित सभी व्यवस्थाएं कर रही है। यात्रियों को टिकट रद्द करने पर पैसों की वापसी या यात्रा को फिर से र्निर्धारित करने वाले विकल्प की पेशकश की जा रही है। साथ ही यात्रियों के लिए दिल्ली जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
चार अंतरराष्टï्रीय उड़ानों समेत आठ फ्लाइट्स रद्द
इस बीच एअर इंडिया ने आज अपनी कई उड़ान सेवाएं रद्द कर दी हैं। एयरलाइन की ओर से अब तक चार अंतरराष्टï्रीय उड़ानों समेत आठ फ्लाइट्स को रद्द करने की सूचना दी गई है। एयरलाइन ने बताया कि शुक्रवार को रखरखाव और परिचालन संबंधी कारणों से एअर इंडिया ने चार अंतरराष्टï्रीय सेवाओं सहित आठ उड़ानें रद्द कर दी हैं। यात्रियों के लिए जल्द से जल्द अपने गंतव्यों तक उड़ान भरने के लिए ग्राउंड पर उसकी टीमें वैकल्पिक व्यवस्था कर रही हैं।
शर्मसार: बीजेपी विधायक के गुर्गों ने की यात्री से मारपीट
भोपाल जा रही वंदेभारत में आधा दर्जन लोगों ने किया उपद्रव
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली से भोपाल जा रही ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्क्यूटिव कोच में सवार एक यात्री के साथ झांसी रेलवे स्टेशन पर आधा दर्जन लोगों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। जिसकी शिकायत एक्स पर की गई है।
वहीं इस मारपीट का आरोप झांसी से भाजपा के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के साथियों पर लगाया गया है। इस मामले में बबीना विधायक राजीव सिंह ने कहा कि वह लिखित में अपना पक्ष रखेंगे, इसके साथ ही झांसी जीआरपी में मामला दर्ज करा दिया।
ट्रेन क्रंमांक 20172 वंदे एक्सप्रेस के एक्जक्यूटिव कोच के ई-2 में झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिल्ली से झांसी के लिए यात्रा कर रहे थे। कोच में सीट नम्बर 8 राजीव सिंह पारीछा, उनकी पत्नी कमली सिंह की सीट नम्बर 50 और बेटे श्रेयांश सिंह की सीट नम्बर 51 थी। विधायक पर आरोप है कि ट्रेन जब झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची तो आधा दर्जन लोग अंदर घुस गए और इसी कोच के सीट नम्बर 49 पर यात्रा करने वाले राज प्रकाश नाम के यात्री के साथ मारपीट कर दी। जब तक कोई कुछ करता सिग्नल होने के कारण ट्रेन भोपाल के लिए रवाना हो गई।
विधायक ने कहा- अपना पक्ष लिखित रूप से रखेंगे
इस पूरे मामले पर भाजपा के बबीना से विधायक राजीव सिंह परीछा से बात की गई तो विधायक का कहना है कि हम अपना पक्ष लिखित रूप से रखेंगे। राजीव सिंह ने पूरी तरह से इन सभी आरोपो को नकारा है और उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
इसी बीच मध्य प्रदेश में पन्ना जिले के पूर्व पवई विधायक मुकेश नायक और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शिकायत करते हुए यात्री के साथ मारपीट का आरोप झांसी से भाजपा के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के समथकों पर आरोप लगाते हुए यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़ेे किए हैं। पूर्व विधायक मुकेश नायक ने एक्स पर लिखा है कि वंदे भारत ट्रेन में बुजुर्ग यात्री ने 49 नम्बर सीट एक्सचेंज करने से इंकार किया, बबीना के बीजेपी विधायक राजीव सिंह के समर्थकों ने झांसी स्टेशन पर पीटा। जिससे उनकी नाक से खून निकलने लगा।
पश्चिम बंगाल: एसयूवी और ट्रक की टक्कर में नौ लोगों की मौत
हादसा पुरुलिया जिले में एनएच-18 पर हुआ
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार को एक भीषण सडक़ हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल के पास राष्टï्रीय राजमार्ग 18 पर हुआ, जब पीडि़त एक शादी समारोह से लौट रहे थे। नामशोल में बोलेरो की तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई।
पीडि़त पुरुलिया के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के अदबाना गांव से झारखंड के नीमडीह थाना क्षेत्र के तिलाईटांड जा रहे बोलेरो वाहन में सवार थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के बलरामपुर पुलिस थाने की सीमा के भीतर नामशोल गांव में राष्टï्रीय राजमार्ग-18 पर सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई। बलरामपुर पुलिस थाने के प्रभारी सौम्यदीप मलिक ने बताया, ‘‘राजमार्ग पर एक एसयूवी और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें चार पहिया वाहन में सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गयी।’’ पुलिस मामले की जांच कर रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन पहचान से परे क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय निवासी और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और यात्रियों को बचाने की कोशिश की। प्रयासों के बावजूद, सभी नौ व्यक्तियों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत घोषित कर दिया गया। एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने इस दृश्य को भयावह बताया टक्कर बहुत जोरदार थी। हमने मदद करने की कोशिश की, लेकिन नुकसान बहुत गंभीर था। पुलिस ने जांच शुरू की, तेज गति से वाहन चलाने का संदेह पुरुलिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने घटना की पुष्टि की और कहा कि दुर्घटना के सटीक कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच चल रही है। प्रारंभिक निष्कर्ष इस त्रासदी के पीछे तेज गति से वाहन चलाने और चालक की लापरवाही को संभावित कारण बताते हैं। फोरेंसिक टीमें भी घटनाओं के क्रम को जोडऩे के लिए मलबे की जांच कर रही हैं। गांवों में शोक की लहर पीडि़तों के गृह गांव शोक में डूब गए हैं। जो एक खुशी भरा पारिवारिक अवसर था, वह एक अकल्पनीय त्रासदी में बदल गया। शवों की पहचान और अंतिम संस्कार की व्यवस्था में सहायता के लिए अधिकारी शोक संतप्त परिवारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
इजरायल-ईरान में युद्ध हुआ और विकराल
इजरायल नेडिफेंस रिसर्च हेडक्वार्टर को बनाया टारगेट ऑस्ट्रेलिया समेत 3 देशों ने दूतावास किए बंद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
तेहरान। ईरान और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध भयानक मोड़ पर है। व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि अमेरिका अगले 2 सप्ताह में युद्ध में शामिल होने को लेकर फैसला लेगा।
इजरायल का दावा है ईरान के डिफेंस रिसर्च हेडक्वार्टर को टारगेट बनाया है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया समेत 3 देशों ने दूतावास बंद किए हैं। इजरायल और ईरान के बीच जंग को लेकर अमेरिका और रूस की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं। जहां व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि अमेरिका इस जंग में उतरेगा या नहीं, इसको लेकर अगले हफ्ते बताएगा। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इस बात से इनकार कर दिया है कि अब अमेरिका के साथ न्यूक्लियर वीपन को लेकर कोई डील नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि इजरायल लगातार ईरान पर हमले कर रहा है।
विधायक ने कहा- अपना पक्ष लिखित रूप से रखेंगे
इस पूरे मामले पर भाजपा के बबीना से विधायक राजीव सिंह परीछा से बात की गई तो विधायक का कहना है कि हम अपना पक्ष लिखित रूप से रखेंगे। राजीव सिंह ने पूरी तरह से इन सभी आरोपो को नकारा है और उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
इसी बीच मध्य प्रदेश में पन्ना जिले के पूर्व पवई विधायक मुकेश नायक और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शिकायत करते हुए यात्री के साथ मारपीट का आरोप झांसी से भाजपा के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के समथकों पर आरोप लगाते हुए यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़ेे किए हैं। पूर्व विधायक मुकेश नायक ने एक्स पर लिखा है कि वंदे भारत ट्रेन में बुजुर्ग यात्री ने 49 नम्बर सीट एक्सचेंज करने से इंकार किया, बबीना के बीजेपी विधायक राजीव सिंह के समर्थकों ने झांसी स्टेशन पर पीटा। जिससे उनकी नाक से खून निकलने लगा।



